ये पुरातन मंदिर मथुरा में राधा रानी के जन्मस्थान बरसाना में स्थित है। इस मंदिर का निर्माण जयपुर रियासत के महाराजा सवाई माधोसिंह ने अपनी पटरानी कुशाल कंवर की स्मृति में 1813 में करवाया था। असल में रानी कुशाल भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी की अनन्य भक्त थीं। इस मन्दिर का निर्माण भरतपुर के बंसी पहाड़पुर से पत्थर लाकर करवाया गया। मंदिर की वास्तुशैली राजस्थानी है।