जानिए क्या है हरिद्वार के माया देवी मंदिर की विशेषता | 2 अगस्त, 2019
Updated on: August 02, 2019 10:28 IST
जानिए क्या है हरिद्वार के माया देवी मंदिर की विशेषता | 2 अगस्त, 2019
आज हम आपको कराने जा रहे हैं। हरिद्वार के माया देवी मंदिर के दर्शन हरिद्वार का माया देवी शक्तिपीठ 51 शक्तिपीठों में से एक है मान्यता है कि यहां देवी सती की नाभि गिरी थी ऐसा भी कहा जाता है कि अग्निस्माधि के बाद देवी सती अपने शरीर को छोड़ कर इस स्थान पर महामाया के रूप में विराजित हुई थीं इस वजह से हरिद्वार को मायापुरी भी कहा जाता हैं। मां माया देवी मंदिर के साथ ही भैरव बाबा का मंदिर भी मौजूद है। आप भी कीजिए इस अदभुत मंदिर के दर्शन।