मां शक्ति को समर्पित ये मंदिर दिल्ली में अरावली पर्वत की श्रृंखलाओं में से एक पर स्थापित है। झंडेवालान देवी मंदिर अष्टकोणीय मंदिर है। मन्दिर का गुम्बद कमल के आकार का बना है। सबसे नीचे गुफा में माता की प्राचीन मूर्ति है जो माता के एक अनन्य भक्त बद्री दास जी को अनुभति से प्राप्त हुई थी तथा
ठीक इसके पीछे एक शिवलिंग है जो मूर्ति के साथ ही खुदायी में प्राप्त हुआ था।