करवाचौथ आज, इस विधि-विधान से पूजा करने से खुशहाल बना रहेगा वैवाहिक जीवन
Updated on: October 24, 2021 10:42 IST
करवाचौथ आज, इस विधि-विधान से पूजा करने से खुशहाल बना रहेगा वैवाहिक जीवन
करवा चौथ की पूजा के लिए घर के उत्तर-पूर्व दिशा के कोने को अच्छे से साफ करके लकड़ी का पाटा बिछाएं। उसपर शिवजी, मां गौरी और गणेश जी की प्रतिमा रखें। देवी- देवताओं की स्थापना करके टेपा की उत्तर दिशा में एक जल से भरा लोटा या कलश स्थापित करनें उसमें थोड़े-से चावल जरूर डालें।