Ganga Saptami 2024: गंगा सप्तमी के दिन जरूर करें ये काम, मंत्रों के जाप से होगी शुभफलों की प्राप्ती
Updated on: May 13, 2024 14:46 IST
Ganga Saptami 2024: गंगा सप्तमी के दिन जरूर करें ये काम, मंत्रों के जाप से होगी शुभफलों की प्राप्ती
गंगा नदी को पवित्रता और शुद्धता के निशानी माना जाता है। हिंदू धर्म में मान्यता है कि गंगा में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं और मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। 14 मई गंगा सप्तमी का त्योहार है।