इन्दिरा एकादशी आज, पितरों के नाम पर दान करना है फलदायी
Updated on: October 02, 2021 15:27 IST
इन्दिरा एकादशी आज, पितरों के नाम पर दान करना है फलदायी
इन्दिरा एकादशी की खास बात यह है कि यह पितृपक्ष में आती है, जिस कारण इसका महत्व बहुत अधिक हो जाता है। मान्यता है कि यदि कोई पूर्वज जाने-अंजाने यमराज के पास अपने कर्मों का दंड भोग रहे हैं तो इस एकादशी पर विधिपूर्वक व्रत कर इसके पुण्य को उनके नाम पर दान कर दिया जाए तो उन्हें मोक्ष मिल जाता है।