आज करिए उज्जैन में स्थित अखंड ज्योति हनुमान मंदिर के दर्शन
Published : Jan 19, 2021 09:11 am IST, Updated : Jan 19, 2021 10:00 am IST
आज करिए उज्जैन में स्थित अखंड ज्योति हनुमान मंदिर के दर्शन
यह मंदिर महाकाल की नगरी उज्जैन में स्थित है माना जाता है कि इस मंदिर में चल रही अखंड ज्योति के र्दर्शन करने और आटे का दिया जलाने से साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाती है कहा जाता है कि जब हनुमान जी लंका में प्रवेश कर रहे थे, उसी समय लंकिनी नाम की राक्षसी ने उनका रास्ता रोका तब हनुमानजी ने उसे अपने मुश्ठिका प्रहार से धूल चटा दी थी इस मंदिर में हनुमान जी के उसी स्वरूप के दर्शन होते है।