Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तराखंड
  3. देहरादून
  4. उत्तराखंड के रेलवे स्टेशनों से उर्दू गायब, अब संस्कृत में लिखे जाएंगे नाम, रेलवे ने बताया ये कारण

उत्तराखंड के रेलवे स्टेशनों से उर्दू गायब, अब संस्कृत में लिखे जाएंगे नाम, रेलवे ने बताया ये कारण

रेलवे के फैसले के बाद अब उत्तराखंड के सभी स्टेशनों पर हिंदी, अंग्रेजी के अलावा संस्कृत में नाम लिखा जाएगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 20, 2020 11:41 IST
Railway Stations - India TV Hindi
Railway Stations 

उत्तराखंड के रेलवे स्टेशनों में अब शहर का नाम संस्कृत में लिखा जाएगा। रेलवे के फैसले के बाद अब उत्तराखंड के सभी स्टेशनों पर हिंदी, अंग्रेजी के अलावा संस्कृत में नाम लिखा जाएगा। रेलवे ने अपने इस का आधार रेलवे मैन्युअल को दिया है। रेल मेन्युअल कहता है कि रेलवे स्टेशनों का नाम हिंदी, अंग्रेजी और राज्य की दूसरी राजकीय भाषा में लिखा जाना चाहिए।

बता दें कि उत्तराखंड में दूसरी राजकीय भाषा संस्कृत है। 2010 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की सरकार ने संस्कृत को राज्य की दूसरी राजकीय भाषा बनाने का फैसला लिया था। उत्तराखंड के बाद साल 2019 में हिमाचल सरकार ने भी संस्कृत को राज्य की दूसरी राजभाषा बनाया है।

बदलेंगे स्टेशनों के नाम 

रेलवे मैन्युअल के मुताबिक, रेलवे स्टेशनों के नाम हिंदी, अंग्रेजी के अलावा राज्य की दूसरी आधिकारिक भाषा में लिखे जाते हैं। इससे पहले उर्दू को रेलवे की तीसरी भाषा के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था, क्योंकि उत्तराखंड उत्तर प्रदेश का हिस्सा था जहां उर्दू दूसरी राजकीय भाषा है। बता दें कि दोनों भाषाओं में देवनागरी लिपि का इस्तेमाल होता है। देहरादून को संस्कृत में देहरादूनम्, हरिद्वार को हरिद्वारम् और रूड़की को रूड़कीः लिखा जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Dehradun News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तराखंड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement