फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक दंबग युवक ने महिला को बीच बाजार दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। महिला की पिटाई कर रहे युवक करण को पुलिस का डर बिल्कुल भी नहीं लग रहा है। आरोप है कि युवक ने महिला को लात-घूंसे पीटा और ईंट-पत्थर से भी वार किए। मामला लालसराय सब्जी मंडी का है।
रंगदारी न देने पर बदमाश ने महिला को दौड़ा दौड़ाकर पीटा
जानकारी के अनुसार, फर्रुखाबाद में दबंग बदमाश ने रंगदारी देने से इंकार करने के कारण महिला पर हमला कर दिया। बदमाश देर रात महिला की ठेले पर पहुंचकर के लिये रंगदारी मांग रहा था। महिला ने मना किया तो गाली गलौज शुरू कर दी। उसे भगाने के लिये महिला ने रुपये दिये तो उसी रुपये से शराब पी और फिर नशे की हालत में पहले दौड़ाया फिर महिला पर ईंट से हमला कर दिया। महिला पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बदमाश ने महिला से पैसे भी लिए
दबंग का महिला पर हमले का यह मामला फर्रुखाबाद जिले के फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लाल सराय सब्जी मंडी का है। यहां प्रभारी देवी परिवार पालने के लिये सब्जी की ठिलिया लगाती हैं। देर रात इलाके का दबंग बदमाश उनकी ठिलिया पर आया और शराब के लिये रंगदारी मांगने लगा। जब प्रभारी देवी ने मना किया तो गाली गलौज करने लगा। दुकानदारी के वक्त विवाद टालने के लिये उन्होने दबंग बदमाश करन को रुपये दे दिये। रुपये लेकर जाने के थोड़ी देर बाद करन नशे की हालत में लौटा और ईंट लवकर प्रभारी देवी पर हमला कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
वह हमले से बचने के लिये भागी तो बदमाश करन उनके पीछे दौड़ पड़ा। मां पर हमला होते देख जब बेटी बचाने दौड़ी तो उसने उस पर भी हमला कर दिया। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। पीड़िता का कहना है की हमले में बेटी भी घायल हुई है। प्रभा देवी में हमलावर दबंग करन के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी, पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। फिलहाल कार्यवाही न होने से दबंग के हौसले बुलंद है।
रिपोर्ट- सुरजीत कुशवाहा