Sunday, March 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी सरकार अयोध्या को देने जा रही एक और खास सौगात, सरयू नदी के किनारे बन रहा 'पंचवटी द्वीप'

योगी सरकार अयोध्या को देने जा रही एक और खास सौगात, सरयू नदी के किनारे बन रहा 'पंचवटी द्वीप'

अयोध्या विकास प्राधिकरण सरयू नदी के घाट पर पंचवटी द्वीप का निर्माण करा रहा है। इसे बनाने में100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और यह 75 एकड़ में बनकर तैयार होगा।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 27, 2024 13:32 IST, Updated : Dec 27, 2024 13:38 IST
सरयू नदी के किनारे बन...
Image Source : INDIA TV सरयू नदी के किनारे बन रहा 'पंचवटी द्वीप'

अयोध्या: योगी सरकार रामनगरी अयोध्या को एक और सौगात देने जा रही है। योगी सरकार भगवान राम के वन गमन पर आधारित पंचवटी द्वीप का निर्माण करवा रही है। अयोध्या विकास प्राधिकरण के वीसी अश्वनी पांडे ने बताया कि सरयू नदी के किनारे जमथरा घाट पर लगभग 75 एकड़ में 100 करोड़ रुपए की लागत से पंचवटी द्वीप बनाया जा रहा है। पर्यटन के लिहाज से श्रद्धालुओ के लिए टेंट सिटी फोड हब और बच्चों के एंजॉय के लिए भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

पर्यटकों होगा खास अनुभव

अश्वनी पांडे ने कहा कि पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए अयोध्‍या को आकर्षण के केंद्र के रूप में स्‍थापित करने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। उसी क्रम में अयोध्या में निलयम पंचवटी द्वीप प्रॉजेक्ट लॉन्च किया जा रहा है। निलयम पंचवटी द्वीप में आने वाले पर्यटकों को प्रभु राम के जीवन चरित्र से जुड़े प्रसंगों की जानकारी के साथ त्रेता युगीन व्‍यवस्‍था का भी अनुभव और आभास हो सके, ऐसा प्रयास किया जा रहा है। पंचवटी द्वीप में मूर्तियों के माध्यम से चाहे वह ऋषि मुनि हो या फिर अहिल्या हो श्रद्धालुओं को रामायण कालीन प्रसंग को बताने की कोशिश की जा रही है।

100 करोड़ रुपये आएगा खर्च

अयोध्या विकास प्राधिकरण के वीसी अश्वनी पांडे व निलयम पंचवटी द्वीप प्रॉजेक्ट मैनेजर यादवेंद्र ने बताया कि द्वीप के निर्माण पर करीब 100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और यह 75 एकड़ में बनकर तैयार हो रहा है। उन्होंने बताया कि अयोध्या के जमथरा घाट पर निलयम पंचवटी द्वीप बसाया जा रहा है। अयोध्या में प्रभु रामलला के दर्शन के लिए देश-विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन के बाद प्रभु राम के जीवन दर्शन को आत्मसात करने का मौका मिलेगा। 

बता दें कि राम मंदिर का दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। श्रद्धालुओं को कोई तकलीफ न हो इसके लिए सरकार कई कदम उठा रही है।  

रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह, अयोध्या

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement