Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुम्भ के लिए योगी सरकार का बड़ा ऐलान, देश-विदेश में किए जाएंगे रोड शो, 220 नए वाहनों को भी खरीदने की तैयारी

महाकुम्भ के लिए योगी सरकार का बड़ा ऐलान, देश-विदेश में किए जाएंगे रोड शो, 220 नए वाहनों को भी खरीदने की तैयारी

अगले साल जनवरी में होने वाले महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को खास निर्देश दिए गए हैं। आज सरकार की कैबिनेट बैठक में महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर खास चर्चा हुई है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Nov 22, 2024 20:35 IST, Updated : Nov 22, 2024 21:22 IST
जनवरी 2025 से शुरू हो रहा महाकुम्भ
Image Source : FILE PHOTO-PTI जनवरी 2025 से शुरू हो रहा महाकुम्भ

उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुम्भ-2025 के लिये देश-विदेश में भव्य रोड शो आयोजित करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। इसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इनमें महाकुम्भ-2025 के लिए देश के तमाम बड़े शहरों और विदेशों में भव्य रोड शो के आयोजन के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूर कर लिया है। 

220 खरीदे जाएंगे नए वाहन

इसके अलावा महाकुम्भ के लिए 220 वाहनों की खरीद का रास्ता भी साफ हो गया है। शुक्रवार को लोकभवन में कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने बताया कि महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर कैबिनेट बैठक में खास चर्चा हुई है। इस बार का महाकुम्भ काफी भव्य होने वाला है। इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो रही हैं।

इन शहरों में होगा रोड शो

कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने बताया कि भारत के अंदर नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, जयपुर, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, गुवाहाटी, देहरादून, भोपाल, चंडीगढ़ और पटना जैसे शहरों में रोड शो का आयोजन होगा। वहीं विदेश में नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरीशस के साथ ही अन्य राष्ट्रों में भी रोड शो आयोजित होगा

 

13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा महाकुम्भ

बता दें कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में भव्य महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है। सनातन धर्म के इस सबसे बड़े उत्सव को भव्य बनाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार मिशन मोड में जुटी हुई है। 

12 साल में होता है महाकुम्भ का मेला

बता दें कि कुंभ मेला हर 3 साल, अर्ध कुंभ मेला हर 6 साल और महाकुम्भ मेला हर 12 साल पर आयोजित किया जाता है। आखिरी महाकुम्भ मेला साल 2013 में आयोजित किया गया था। इसके बाद साल 2019 में अर्ध कुम्भ मेला आयोजित किया गया था। अब महाकुम्भ मेला साल 2025 में आयोजित होने जा रहा है और ये भव्य होने वाला है। 

हर कोई लगाना चाहता है महासंगम में डुबकी

महाकुम्भ मेला 2025 का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से होने जा रहा है। सनातन धर्म को मानने वालों के लिए ये सबसे बड़ा पर्व है। इस मेले में दुनियाभर से साधु-संतों और लोगों का जत्था शामिल होने के लिए आता है। हर कोई महाकुम्भ के इस पावन महासंगम में डुबकी लगाने की चाहत रखता है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement