Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी सरकार ने किसानों को दी बड़ी खुशखबरी! कैबिनेट मीटिंग में 17 प्रस्तावों पर लगी मुहर

योगी सरकार ने किसानों को दी बड़ी खुशखबरी! कैबिनेट मीटिंग में 17 प्रस्तावों पर लगी मुहर

यूपी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। अब गन्ना 370 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा। पिछ्ले 6 सालों में अब तक गन्ने के मूल्य में 55 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 18, 2024 13:37 IST, Updated : Jan 18, 2024 13:37 IST
yogi adityanath
Image Source : PTI मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज लोकभवन में कैबिनेट बैठक हुई है जिसमें गन्ना मूल्य में वृद्धि, सेमीकंडक्टर नीति सहित 17 प्रस्तावों मुहर लगी। गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि का प्रस्ताव पास हुआ। अब गन्ना 370 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा। बता दें कि पिछ्ले 6 सालों में अब तक 55 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। वर्तमान सत्र में किसानों का 86 प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा चुका है।

गन्ना मूल्य वृद्धि 3 श्रेणियों पर होगी। गन्ना मंत्री ने बताया कि आज योगी सरकार ने गन्ना मूल्य 370 रुपये (अगैती) कर दिया है। 2200 करोड़ किसानों के खाते में अतिरिक्त जाएगा। पिछली सपा सरकार में 5 साल में केवल 25 रुपये बढ़े। योगी सरकार में 6 साल में 55 रुपये बढ़े।

बैठक में ये प्रस्ताव हुए पास-

  1. अयोध्या के एयरपोर्ट का नामकरण महर्षि वाल्मीकि के नाम का प्रस्ताव पास हुआ।
  2. अग्निशमन सेवा अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव पास हुआ।
  3. चौरी-चौरा के नाम पर मुंडेरा नगर पंचायत का नाम का प्रस्ताव पास हुआ।
  4. उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन को राज्य स्थानीय कर, संपत्ति कर, गृहकर, सर्विस चार्ज, जलकर, विज्ञापन कर और पार्किंग शुल्क में छूट का प्रस्ताव पास हुआ।
  5. तीन निजी विश्वविद्यालय- जेएसएस विवि नोएडा, सरोज इंटरनेशनल विवि लखनऊ, शारदा विवि आगरा की स्थापना और आगरा में माध्यमिक शिक्षा विभाग से भूमि का पीएसी को निशुल्क हस्तांतरण संबंधित प्रस्ताव पास हुआ।

नगर विकास विभाग के अन्तर्गत आने वाली भूमि के परिवर्तन उत्तर प्रदेश लघु एवं सूक्ष्म मध्यम की इकाई लगाने पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement