Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. "राहुल गांधी का बयान झूठ का पुलिंदा", CM योगी बोले- अयोध्या में 1733 करोड़ का मुआवजा दिया गया

"राहुल गांधी का बयान झूठ का पुलिंदा", CM योगी बोले- अयोध्या में 1733 करोड़ का मुआवजा दिया गया

राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि सदन में दिया गया उनका झूठा बयान अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: July 02, 2024 6:58 IST
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ- India TV Hindi
Image Source : PTI यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि संसद में अयोध्या में विस्थापितों को दिए गए मुआवजे को लेकर राहुल गांधी ने गलतबयानी की है। राहुल गांधी का बयान यूपी और अयोध्या को बदनाम करने के लिए दिया गया है। सदन में दिया गया राहुल का झूठा बयान अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में विभिन्न विकास कार्यों के दौरान विस्थापित हुए लोगों को 1,733 करोड़ रुपये की धनराशि मुआवजे के तौर पर प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हम सबने राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव में झूठे और गुमराह करने वाले वक्तव्य देते हुए देखा है। संविधान का गला घोंटने वाले लोगों ने संविधान के बारे में गुमराह करने वाले वक्तव्य देने के लिए विदेशी पैसों के बल पर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया था। फर्जी बॉन्ड भरवाकर भारत की माताओं और बहनों को गुमराह करने का काम किया। आज फिर इन्होंने झूठा बयान दिया है, जो अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है।

अयोध्या को उसकी पहचान से किसने वंचित किया?

सीएम योगी ने कहा कि हर कोई जानता है कि अयोध्या को उसकी पहचान से किसने वंचित किया है। राहुल गांधी और उनके सहयोगियों ने न केवल अयोध्या को वनवास दिया था, बल्कि सरयू को भी रक्तरंजित किया था। आज जब अयोध्या अपने वैभव को पुन: प्रतिष्ठापित करते हुए पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रही है, तो कांग्रेस इसे कैसे अच्छा मान सकती है। कांग्रेस झूठ का पुलिंदा है। सच ये है कि 1,733 करोड़ रुपये केवल मुआवजे के लिए अयोध्यावासियों को उपलब्ध कराए गए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि चाहे रामपथ हो, भक्तिपथ हो, जन्मभूमि पथ हो या एयरपोर्ट हो, जिसकी जमीन, दुकान, मकान इसमें शामिल थी, उन्हें मुआवजा दिया गया है। जिनके पास पीछे दुकान बनाने की जगह थी, उनके दुकान बने हैं, जिनके पास स्पेस नहीं था, उन्हें मल्टी लेवल कॉम्प्लेक्स बनाकर दुकान देने के कार्य को आगे बढ़ाया गया। राहुल के बयान सत्य से परे झूठ का पुलिंदा हैं। यह यूपी और अयोध्या को बदनाम करने की साजिश है। यह भारत और अयोध्या की छवि खराब करने की उस मानसिकता का हिस्सा है, जो ये एक्सीडेंटल हिंदू आजादी के बाद से लगातार करते आ रहे हैं।

अयोध्या में दिया गया मुआवजा

  • अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 952.39 करोड़ रुपये का मुआवजा
  • अयोध्या बाईपास (रिंग रोड) के लिए 295 करोड़ रुपये का मुआवजा
  • राम जन्मभूमि पथ के लिए 14.12 करोड़ रुपये का मुआवजा
  • भक्ति पथ के लिए 23.66 करोड़ रुपये का मुआवजा
  • रामपथ के लिए 114.69 करोड़ रुपये का मुआवजा
  • पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के लिए 29 करोड़ रुपये का मुआवजा
  • चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग के लिए 119.20 करोड़ रुपये का मुआवजा
  • रुदौली-रोजागांव रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे दोहरीकरण के निर्माण के लिए 35.03 लाख रुपये का मुआवजा
  • एनएच 330ए के निर्माण के लिए 163.90 करोड़ रुपये का मुआवजा
  • एनएच 227बी के पैकेज 3 के अंतर्गत 21.09 करोड़ रुपये का मुआवजा
  • अब तक 21,548 व्यक्तियों को मुआवजा दिया जा चुका है।

ये भी पढ़ें- 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement