Sunday, March 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराज में घायल श्रद्धालुओं से मिले CM योगी, डॉक्टरों से ली डिटेल रिपोर्ट, बेहतर इलाज का दिया निर्देश

प्रयागराज में घायल श्रद्धालुओं से मिले CM योगी, डॉक्टरों से ली डिटेल रिपोर्ट, बेहतर इलाज का दिया निर्देश

महाकुंभ भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालुओं से सीएम योगी ने अस्पताल में मुलाकात की। उनका हाल-चाल जाना और इलाज की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Feb 02, 2025 7:03 IST, Updated : Feb 02, 2025 7:03 IST
घायल श्रद्धालुओं से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Image Source : @MYOGIADITYANATH घायल श्रद्धालुओं से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को  प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल का दौरा किया, जहां मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान संगम नोज पर भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालु भर्ती थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती सभी घायलों से मुलाकात की। उनका हाल-चाल जाना और इलाज की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों से घायलों की डिटेल रिपोर्ट ली और निर्देश दिए कि सभी श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज मिले। सीएम योगी ने कहा, "प्रदेश सरकार को सभी श्रद्धालुओं की चिंता है। इलाज और अन्य व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।" उन्होंने एक महिला श्रद्धालु को घबराने से मना करते हुए आश्वासन दिया, सब ठीक हो जाएगा।

श्रद्धालुओं का जाना हाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल में भर्ती हर एक घायल श्रद्धालु से मुलाकात की। एक महिला श्रद्धालु से बातचीत के दौरान उन्होंने पूछा कि उन्हें कहां-कहां चोट आई है और उनके परिवारजनों से मिलने के लिए किसी की व्यवस्था की गई है या नहीं। इसी दौरान एक अन्य घायल महिला ने मुख्यमंत्री से अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करने की मांग की। इस पर सीएम योगी ने तुरंत आदेश दिया कि छुट्टी के बाद श्रद्धालु को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की जाए और सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

अस्पताल प्रशासन ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी कि सभी घायल श्रद्धालुओं को उचित चिकित्सा सुविधा दी जा रही है और मरीजों के परिजनों के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं है। हालांकि, कुछ मरीजों को फ्रैक्चर जैसी चोटें आई हैं, जिनके स्वस्थ होने में 3 से 4 सप्ताह का समय लग सकता है।

भगदड़ में घायल हो गए थे श्रद्धालु

बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर संगम नोज पर हुए अमृत स्नान के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को तत्काल एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री के निर्देश पर चीफ सेक्रेट्री और डीजीपी ने भी अस्पताल का दौरा किया था और घायलों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया था।

ये भी पढ़ें- 

Aap Ki Adalat: ममता कुलकर्णी ने फिल्मों में वापसी से किया इनकार, कहा-'महामंडलेश्वर बनने के लिए नहीं दिए 10 करोड़'

धीरेंद्र शास्त्री को ममता कुलकर्णी की चुनौती, कहा- हनुमान 2 बार मेरे साथ रहे, रामभद्राचार्य से पूछें कि मैं कौन हूं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement