Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'सपा की टोपी लाल है, और कारनामे काले हैं', अखिलेश की पार्टी पर जमकर बरसे CM योगी

'सपा की टोपी लाल है, और कारनामे काले हैं', अखिलेश की पार्टी पर जमकर बरसे CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब तत्कालीन राष्ट्रपति कानपुर आए थे तब सीसामऊ का सपा विधायक क्षेत्र को दंगे की आग में झोंकने की साजिश कर रहा था।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Aug 29, 2024 04:47 pm IST, Updated : Aug 29, 2024 04:47 pm IST
Yogi Adityanath, Yogi Adityanath News, Yogi Adityanath Latest- India TV Hindi
Image Source : X.COM/PTI उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कानपुर के चुन्नीगंज में स्थित राजकीय इंटर कॉलेजमें लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के कारनामों से हर कोई परिचित है। उन्होंने कहा, ‘पन्नों को पलटेंगे तो काले कारनामों से उनका इतिहास भरा है। सपा की टोपी लाल, लेकिन कारनामे काले हैं।’ इसके पहले सीएम ने 750 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। योगी ने एक हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र, 5027 लाभार्थियों को 191 करोड़ का ऋण और 8087 युवाओं को टैबलेट तथा स्मार्टफोन वितरित किए।

‘सपा का असली चेहरा अलग है’

सीएम ने लोकसभा चुनाव में कानपुर से रमेश अवस्थी और अकबरपुर से देवेंद्र सिंह 'भोले' की जीत के लिए आभार जताया। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘गुंडागर्दी, अराजकता, बेटी-व्यापारी की सुरक्षा पर खतरा पैदा करना इनकी पहचान थी। इनका दिखाने वाला और असली चेहरा अलग है। इनकी वजह से सीसामऊ की जनता को उपचुनाव का सामना करना पड़ रहा है। सपा वाले गरीबों की संपत्ति पर कब्जा व दंगे भड़काते हैं। यहां उस दिन दंगे भड़काने की साजिश हो रही थी, जब इसी माटी के सपूत राष्ट्रपति कानपुर आए थे। तब सीसामऊ का सपा विधायक सीसामऊ व कानपुर को दंगे की आग में झोंकने की साजिश कर रहा था। 

अयोध्या कांड पर भी बोले सीएम योगी

योगी ने कहा, ‘अब वह अपने कृत्यों की सजा भुगत रहा है। जब भी मौका मिलता है तो सपा अराजकता की मंशा को जाया नहीं होने देती। अयोध्या में सपा नेता निषाद बेटी की इज्जत से खिलवाड़ करता है, लेकिन सपा मुखिया बेशर्म के खिलाफ कार्रवाई की बजाय बेशर्मी से उसका समर्थन कर रहे थे। लखनऊ में एक बेटी पिता के साथ बाइक से जा रही थी, लेकिन बरसात में पानी भरने पर सपा के गुंडे बेटी को गिराने का कार्य कर रहे थे। तब इनके एक नेता ने सदन में कहा था कि सद्भावना ट्रेन चलनी चाहिए, तब मैंने कहा कि माफिया-गुंडों के लिए सद्भावना नहीं, बुलेट ट्रेन चलेगी।’

‘सपा का तीसरा मॉडल कन्नौज में दिखा’

मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा का तीसरा मॉडल कन्नौज में दिखा। उन्होंने कहा, ‘नवाब ब्रांड ही इनकी असली पहचान है। यह अनैतिक तरीके से अर्जित की गई संपत्ति के माध्यम से बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हैं। यह आरोपी भी सपा से जुड़ा है। इनके पन्नों को उलटेंगे तो काले कारनामों से इनका इतिहास भरा है। समाजवादी पार्टी की टोपी लाल, लेकिन कारनामे काले हैं। यूपी में डबल इंजन सरकार ने सुरक्षा, सुशासन और विकास का मॉडल दिया है। आपका वर्तमान उज्ज्वल हो और भविष्य नई आकांक्षा के साथ आगे बढ़े। इस विश्वास के साथ डबल इंजन सरकार प्रदेश में कार्य कर रही है।’

‘2 साल में देंगे 2 लाख सरकारी नौकरियां’

योगी ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश पहचान के लिए मोहताज था। उन्होंने कहा, ‘अराजकता-गुंडागर्दी यूपी की पहचान बन चुकी थी। त्योहारों के पहले दंगे होते थे। बेटी-व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। प्रदेश में कोई आना नहीं चाहता था, नौजवान यूपी के बाहर जाता था, उसके सामने पहचान का संकट था। पीएम मोदी के आह्वान पर जनता ने 2017 में प्रदेश में बीजेपी को जनादेश दिया। 7.5 वर्ष में प्रदेश ने लंबी दूरी तय की। विकास, सुशासन, कानून-व्यवस्था का मॉडल अब उत्तर प्रदेश तय करता है। 

लाल इमली पर योगी का बड़ा ऐलान

सीएम योगी ने कहा कि लाल इमली कानपुर की पहचान बन चुकी थी, लेकिन यह बंद हो गई है। उन्होंने कहा, ‘यह कांग्रेस के बेईमानी और भ्रष्टाचार का स्मारक बन चुका है। नौजवानों को यहां नौकरी और रोजगार मिलना चाहिए था। हजारों लोगों के परिवार का पेट भरा जाना चाहिए था, लेकिन आज वह लाल इमली इनके भ्रष्टाचार का स्मारक बनकर चिढ़ा रही है। हमारी सरकार लाल इमली के पुनरोद्धार के बड़े पैकेज के साथ बढ़ने जा रही है। हमारी सरकार ने सिक यूनिट को पूरी जमीन और पुनरोद्धार का पैकेज देने का काम किया है।’

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement