Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Yogi Adityanath 2.0: योगी आदित्यनाथ ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, कहा- दंगामुक्त हुआ उत्तर प्रदेश

Yogi Adityanath 2.0: योगी आदित्यनाथ ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, कहा- दंगामुक्त हुआ उत्तर प्रदेश

योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा मंत्रिमंडल के सभी साथियों, प्रदेश संगठन के अध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन करता हूं जिन्होंने डबल इंजन सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने में योगदान दिया। सरकार की स्थिरता का मतलब क्या होता है ये उ.प्र. सरकार ने दिखाया है।

Reported By : Vishal Pratap Singh Written By : Avinash Rai Updated on: March 25, 2023 12:18 IST
Yogi Adityanath 2.0 Yogi Adityanath enumerates the achievements of the government says Uttar Pradesh- India TV Hindi
Image Source : ANI योगी आदित्यनाथ ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को लखनऊ में संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के एक साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां बताई। योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा मंत्रिमंडल के सभी साथियों, प्रदेश संगठन के अध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन करता हूं जिन्होंने डबल इंजन सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने में योगदान दिया। सरकार की स्थिरता का मतलब क्या होता है ये उ.प्र. सरकार ने दिखाया है।

सरकार की गिनाई उपलब्धियां

योगी आदित्यनाथ ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि एक साल के कार्यकाल में राज्य में 21 अपराधियों को मिट्टी में मिला दिया गया और उनकी 700 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पहले लोग कहते थे कि उत्तर प्रदेश में विकास कार्य नहीं हो सकता है। यहां हर 1-2 दिन में दंगा होता है। अपराध होता है। लेकिन सरकार के बनने के बाद हमने जो संकल्प लिए थे उनपर मजबूती से काम किया। अब राज्य में 1 करोड़ गरीब निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन की सुविधा मुहैया कराई है। राज्यों में 14 लाख से अधिक बेटियों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योदना के तहत लाभ दिया जा रहा है।

इन्फ्रांस्ट्रक्चर का काम जोरों पर

प्रेस को संबोधत करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में दिव्यागों की सहायता भी सरकार द्वारा की जा रही है। वहीं बेटियों की शादी के लिए सामूहिक विवाह योजना के तहत अबतक करीब सवा दे लाख से अधिक शादियां कराई जा चुकी हैं। सीएम योगी ने कहा कि राज्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम तेजी से चल रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बाद अब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बाद पश्चिमी उत्तरप्रदेश को पूर्वी उत्तर प्रदेश से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे का काम जारी है। प्रयागराज कुंभ 2025 तक यह बनकर तैयार हो जाएगा।

दंगामुक्त हुआ उत्तर प्रदेश

उन्होंने कहा कि छ वर्ष पहले उत्तरप्रदेश क्या था,छ वर्ष का बदलाव उत्तरप्रदेश की नई गाथा कहता है। पूर्ण बहुमत की सरकार का मतलब क्या होता है ये भाजपा सरकार ने प्राप्त किया। पिछले छ वर्ष मे जो कार्ययोजना बनाई थी उसे पूर्ण रूप से लागू किया। हमने दस सेक्टर चिन्हित किए। धर्म जाति मजहब की राजनीति से अलग हटकर इसे आगे बढ़ाया। जिस उत्तरप्रदेश के बारे मे अलग राय रखी जाती थी, वो प्रदेश आज केंद्र की 44 योजनाओ मे नंबर एक है। छ वर्ष मे प्रदेश दंगामुक्त हुआ, इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ, युवाओ के लिए सरकारी नौकरी मे पारदर्शिता लाई गई। डबल इंजन की सरकार के प्रयास आप सबके सामने है। आज के समय हर जनपद के युवाओं को सरकारी नौकरी मे स्थान मिल रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement