कौशांबी: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य ने यूपी पुलिस को लेकर विवादित बयान दिया है।योगेश मौर्य ने नगर पालिका परिषद भरवारी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में कौशांबी में कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही और डीएम सुजीत कुमार की मौजूदगी में यूपी पुलिस को लेकर कहा कि यूपी पुलिस अब आजम खान की भैंस को खोजने का काम नही करती अब वह अतीक को गोली मारने का काम करती है।
पुलिस की मौजूदगी में योगेश मौर्य ने कहा कि प्रदेश की पुलिस अब आजम खान की भैंस को खोजने का काम नहीं करती अब यूपी पुलिस अतीक अहमद को गोली मारने का काम करती है और इसके लिए पुलिस और डीएम को धन्यवाद।
पहले भी विवादों में रहे हैं योगेश मौर्य
बता दें कि योगेश मौर्य ने पिछले साल समाजवादी पार्टी के लोगों पर मारपीट का आरोप लगाने के बाद भी चर्चा में आ गए थे। हालांकि, उन्होंने बाद में अपना मुकदमा वापस ले लिया था और कहा था कि आरोपियों में कई गरीब लोग और छात्रों के साथ युवा भी शामिल थे, ऐसे में मैं उनके भविष्य को खराब नहीं करना चाहता था, इसलिए मैंने शिकायत वापस लेने का फैसला किया।
बीते 25 मई को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस के सामने मीडियाकर्मी बनकर आए तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हालांकि पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचा था। उन्होंने कहा था कि वे भी अतीक की तरह बनना चाहते थे, लोगों में खौफ फैलाना चाहते थे, इसीलिए दोनों की हत्या कर दी। अतीक और अशरफ की मौत के 40 दिन बाद भी यूपी पुलिस अबतक उसकी अतीक और अशरफ की पत्नी को नहीं पकड़ पाई है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हरसंभव तरीके आजमा रही है। दोनों के सिर पर इनाम भी रखा गया है।