Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यति नरसिंहानंद का एक और विवादित बयान, मुस्लिम समुदाय के सम्मेलन को लेकर हिंदुओं से की ये अपील

यति नरसिंहानंद का एक और विवादित बयान, मुस्लिम समुदाय के सम्मेलन को लेकर हिंदुओं से की ये अपील

यति नरसिंहानंद ने हिंदू समुदाय से अपील की कि वे दिल्ली में आयोजित होने वाले मुस्लिम समुदाय के सम्मेलन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करें। महंत ने कहा कि जितने भी जीवित हिंदू इस देश में हैं, वो सभी 24 नवंबर को रामलीला मैदान में पहुंचे।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 23, 2024 6:58 IST, Updated : Nov 23, 2024 7:02 IST
यति नरसिंहानंद
Image Source : FILE PHOTO यति नरसिंहानंद

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सूर्खियों में रहते हैं। अब एक और विवादित बयान सामने आया है। शुक्रवार को एक वीडियो संदेश जारी कर हिंदू समुदाय से अपील की कि वे दिल्ली में आयोजित होने वाले मुस्लिम समुदाय के सम्मेलन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करें। महंत का यह बयान दिल्ली के रामलीला मैदान में 24 नवंबर को आयोजित होने वाले मुस्लिम सम्मेलन को लेकर आया है, जिसे वक्फ संशोधन विधेयक के मुद्दे पर मौलवी तौकीर रजा की ओर से आयोजित किया गया है।

"अब भी जिहादियों का विरोध नहीं किया, तो..." 

यति नरसिंहानंद ने इस वीडियो में कहा, "हिंदू समाज को शाहीन बाग आंदोलन की गलती नहीं दोहरानी चाहिए और इस्लामिक जिहादियों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।" महंत ने यह भी चेतावनी दी कि यदि हिंदू समुदाय ने अब भी जिहादियों का विरोध नहीं किया, तो भारत भी बांग्लादेश, पाकिस्तान, कश्मीर, अफगानिस्तान, ईरान और अरब देशों की तरह हम सबकुछ खो देंगे और भारत से भी खत्म हो जाएंगे।

"सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे"

वीडियो में यति नरसिंहानंद ने कहा, "जितने भी जीवित हिंदू इस देश में हैं, वो सभी 24 नवंबर को रामलीला मैदान में पहुंचे। मैं भी वहां पहुंचूंगा और हम सभी सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। 1008 हनुमान चालीसा, हम सभी लगातार अनवरत हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। अगर मौलाना तौकीर रजा धरने को अनिश्चितकालीन धरने में बदलते हैं तो हम भी अपनी हनुमान चालीसा को तब तक पढ़ते रहेंगे, जब तक ये दिल्ली में जमे रहेंगे।"

गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त ने क्या कहा?

यति नरसिंहानंद ने यह अपील की कि इस प्रकार के सम्मेलन के दौरान हिंदू समुदाय को अपनी आस्था एवं संस्कृति का बचाव करना चाहिए और अपने विरोध का स्वरूप स्पष्ट करना चाहिए। गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चूंकि यह मामला दिल्ली से संबंधित है, इसलिए उन्हें यति नरसिंहानंद और उनके अनुयायियों को दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति देने में कोई आपत्ति नहीं होगी, बशर्ते उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अधिकारियों से अनुमति प्राप्त हो। (भाषा)

ये भी पढ़ें- 

कौन संभालेगा महाराष्ट्र की गद्दी? आज आएंगे चुनाव के नतीजे, महायुति और MVA के बीच है प्रतिष्ठा की लड़ाई

झारखंड में बीजेपी की वापसी या कायम रहेगा हेमंत राज, आज आएंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement