उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा से अबतक इंडी गंठबंधन के प्रत्याशी के विरोध की खबरें आती रहीं लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें भाजपा के पदाधिकारी आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं और वर्दी में एक पुलिसकर्मी बीच बचाव करता दिख रहा है। मामला अमरोहा के भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय का है जहां लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री बृजेश सिंह की प्रेस वार्ता से कुछ देर पहले ही भाजपा के पदाधिकारियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। भाजपा कार्यालय के अंदर मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो
जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार और भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल के बीच किसी बात को लेकर पहले मामूली कहासुनी हुई और फिर देखते-ही-देखते मारपीट शुरू हो गई। दोनों के बीच लड़ाई मंत्री की प्रेस वार्ता में पत्रकारों के कम संख्या में आने को लेकर हुई। इसके लिए मीडिया प्रभारी रमेश को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था यही लड़ाई का कारण रहा।
मारपीट और फिर हो गई दोस्ती
मंत्री के सामने एक दूसरे से मारपीट और वीडियो वायरल होने के बाद दोनों भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि भाजपा एक परिवार की तरह है और परिवार में छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं। हालांकि जिला अध्यक्ष और अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने बीच बचाव कर और बातचीत करके दोनों के बीच सुलह करा दी गई है, अब किसी तरह की कोई बात नहीं है। जब पत्रकारों ने इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष उदय गिरि से जानना चाहा तो उन्होंने पूरी तरह से मामले पर चुप्पी साध ली। उन्होंने किसी सवाल का कोई जबाव नहीं दिया।
(अमरोहा से राजीव कुमार की रिपोर्ट)