Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद में वाइस प्रिंसिपल मर्डर केस का खुलासा, बदले की आग में झुलस रही महिला ने बेटों से कराई हत्या

मुरादाबाद में वाइस प्रिंसिपल मर्डर केस का खुलासा, बदले की आग में झुलस रही महिला ने बेटों से कराई हत्या

वाइस प्रिसिंपल की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को पकड़ा है। इसमें मुख्य बात है दोस्त हर्ष बाइक चला रहा था जबकि नाबालिग ने गोली चलाई, शिवम् और उसकी मां कविता ने प्लान किया और घटना करने में सहायता प्रदान की।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: November 06, 2024 18:35 IST
हत्या की साजिश रचने वाली महिला- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हत्या की साजिश रचने वाली महिला

मुरादाबाद: मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुई वाइस प्रिंसिपल की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। छोटे बेटे की सुसाइड का बदला लेने के लिए महिला ने वाइस प्रिंसिपल शबाबुल की हत्या अपने दो बेटों और एक दोस्त से कराई थी। 

बदले की आग में झुलस रही थी महिला

जानकारी के अनुसार, थाना मझोला के लकड़ी फाजलपुर के श्री सांई विद्या मंदिर के वाइस प्रिंसिपल शबाबुल की हत्या के पीछे आठ माह पहले स्कूल के ही एक आठवीं के छात्र द्वारा की गई सुसाइड है। छात्र प्रिंस की मां कविता उर्फ वंदना राघव बेटे की सुसाइड का दोषी शबाबुल को ही मानती रही है। उसका मानना था कि शबाबुल के टॉर्चर करने से ही उसके बेटे प्रिंस ने सुसाइड किया था। तभी से कविता ने बदला लेने की ठान ली और अपने दोनों बड़े बेटों को छोटे भाई का बदला लेने के लिए उकसाती रहती थी। इतना ही नहीं वंदना ने हत्या का पूरा प्लान बनाया और शबाबुल की कई दिन तक खुद रेकी भी की।

 नाबालिग बेटे को हत्या की वारदात में किया शामिल

घटना वाले दिन यानी मंगलवार को आरोपी वंदना और बेटे शिवम् की प्लानिंग के अनुसार, नाबालिग बेटा और उसका दोस्त बाइक से गए। बाइक हर्ष चला रहा जबकि वंदना का नाबालिग बेटा पीछे बैठा था। उसी ने शबाबुल को गोली मारी। घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने बताया कि परिवार की तहरीर पर चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला और एक नाबालिग शामिल हैं। 

महिला ने कोर्ट में भी किया था केस

घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा वा कुछ मोबाइल बरामद किए हैं। घटना का मोटिव था कि शिवम् राघव और उसकी मां, एक नाबालिग भाई वा दोस्त हर्ष चौधरी मिलकर इस घटना को अंजाम देने की प्लानिंग की थी। शिवम् का सबसे छोटा भाई तो वो इसी स्कूल में पढ़ता था। जिसमें मृतक वाइस प्रिंसिपल थे। उनका आरोप था उनके भाई की आत्महत्या वजह वाइस प्रिसिंपल थे। इस संबंध में उन्होंने न्यायालय के माध्यम से एक मुकदमा भी पंजीकृत कराया था जो विवेचनाधीन है। 

हत्या में प्रयुक्त बाइक शिवम की थी और चलाने वाला हर्ष चौधरी और पीछे बैठकर गोली मारने वाला शिवम का नाबालिग भाई। इन सभी ने इनके मां ने प्लान करके मुख्यतौर पर आत्महत्या का बदला लिया। 

रिपोर्ट- राजीव शर्मा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement