Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बदायूं में घर में मिली मां-बेटे की लाश, नाक से निकल रहा था खून, शरीर पड़ा नीला

बदायूं में घर में मिली मां-बेटे की लाश, नाक से निकल रहा था खून, शरीर पड़ा नीला

प्रेम शंकर की शादी लगभग 10 साल पहले हुई थी। एक या दो साल बाद ही पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। प्रेम शंकर के पिता की मौत हो चुकी है। मौत से पहले उन्होंने अपनी चार बीघा जमीन प्रेम शंकर और बेटी लौंगश्री को दे दी थी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 08, 2024 23:12 IST, Updated : Nov 08, 2024 23:12 IST
यूपी पुलिस
Image Source : FILE PHOTO यूपी पुलिस

यूपी के बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को मां-बेटे के शव बरामद किए जिनके नाक से खून निकल रहा था और शरीर नीले पड़ गये थे। पुलिस ने बताया कि संभवत: खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है। उसने बताया कि ग्राम सराय सांवल की निवासी नन्ही देवी (70) और उनके बेटे प्रेम शंकर (42) के शव उनके घर से बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि दोनों के परिवार में कोई और नहीं है।

शरीर पर नहीं था चोट का निशान

एसएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि मौत की वजह अभी साफ नहीं है। उन्होंने बताया कि दोनों के शरीर नीले पड़े हुए थे, शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है और नाक से खून भी निकल रहा है, ऐसे में प्रतीत होता है कि संभवत: दोनों ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की है। सिंह ने बताया कि पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस के अनुसार नन्ही देवी की एक बेटी लौंगश्री हिमाचल प्रदेश में रहती है। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि लौंगश्री भैया दूज पर आई थी और बाद में वापस चली गई।

10 साल पहले हुई थी प्रेमी शंकर की शादी

ग्रामीणों ने बताया कि प्रेम शंकर की शादी लगभग 10 साल पहले हुई थी। एक या दो साल बाद ही पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। प्रेम शंकर के पिता की मौत हो चुकी है। मौत से पहले उन्होंने अपनी चार बीघा जमीन प्रेम शंकर और बेटी लौंगश्री को दे दी थी। दो बीघा में गुजारा न होने की वजह से उन्होंने ई-रिक्शा चलाना शुरू किया था। प्रेम शंकर के शराब पीने की वजह से अक्सर उसका और उसकी मां प्रेमवती का झगड़ा होता रहता था लेकिन उन दोनों की किसी से भी रंजिश नहीं थी। न ही आज तक किसी से झगड़ा हुआ है। प्रेम शंकर के ताऊ भगवंत पुत्र देवी ने बताया कि उन्होंने बुधवार की शाम प्रेमवती को कपड़े धोते देखा था। जिसके बाद वह नजर नहीं आईं।

यह भी पढ़ें-

गरीबी की मारी बेबस मां, 4 महीने के जिगर के टुकड़े को 4000 रुपये में बेचा

झगड़ रही पत्नी को फोन पर बोला OK, वहां रेलवे को हुआ 3 करोड़ का नुकसान; नौकरी और बीवी दोनों से धोना पड़ा हाथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement