मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक 28 साल की महिला ने कथित तौर पर अपने लिव-इन पार्टनर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
क्या है पूरा मामला?
मंगलवार को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोमल सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंची और समीर नाम के व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके साथ वह लिव-इन रिलेशनशिप में थी।
सिंह ने कहा, उसने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह पिछले छह साल से समीर के साथ रह रही थी और उसने उससे शादी करने का वादा किया था लेकिन बाद में इनकार कर दिया। अधिकारी ने कहा कि शिकायत दर्ज कराने के बाद महिला ने इमारत परिसर में जहर खा लिया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
महिला के पास से एक नोट भी बरामद हुआ, जिसमें उसने अपने कृत्य के लिए समीर और उसके परिवार के सदस्यों को जिम्मेदार ठहराया। महिला हरियाणा की मूल निवासी है, जबकि समीर शामली जिले के झिंझाना कस्बे का रहने वाला है। क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। (इनपुट: भाषा)