Wednesday, March 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर खेला खूनी खेल, पति की हत्या कर ड्रम में डालकर किया सील, जानें फिर..

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर खेला खूनी खेल, पति की हत्या कर ड्रम में डालकर किया सील, जानें फिर..

यूपी के मेरठ से एक हैरतअंगेज घटना सामने आई है। प्रेम विवाह के बाद पति को छोड़कर दूसरे से दिल लगा बैठी पत्नी। फिर पति की हत्या कर ड्रम में उसके शव को सील कर दिया। जानें कैसे हुआ खुलासा?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Mar 18, 2025 22:17 IST, Updated : Mar 19, 2025 8:34 IST
पत्नी ने पति को मारकर ड्रम में किया सील
पत्नी ने पति को मारकर ड्रम में किया सील

हिमा अग्रवाल: ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एक रोंगटे खड़ी कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। पति का शव घर के अंदर ही एक ड्रम में डालकर उसको ऊपर से सीमेंट लगाकर सील कर दिया। परिवार को गुमराह करने के लिए पत्नी अपने पति के मोबाइल से उसके निकटतम परिजनों को मैसेज भी भेजती रही। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पत्नी का जन्मदिन मनाने आया था पति

सौरव, उसकी पत्नी मुस्कान और उनकी छह साल की बेटी मेरठ थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र स्थित इंद्रानगर में किराए के मकान में रहते थे। सौरव और मुस्कान का प्रेम विवाह हुआ था। सौरव मर्चेन्ट नेवी में शिप पर काम करता था और वह फरवरी में मेरठ अपने घर आया था ताकि पत्नी मुस्कान का जन्मदिन धूमधाम से मना सके। लेकिन सौरव की गैरमौजूदगी में मुस्कान की दोस्ती साहिल से हो गई थी और दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे थे।

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या

जब सौरव घर आया तो मुस्कान और साहिल ने उसकी जान लेने की योजना बनाई। मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटा दिया और उसकी लाश को ड्रम में बंद कर दिया। ड्रम को लोहे के ढक्कन से बंद करके उसे सीमेंट से सील कर दिया। मुस्कान सौरव के मोबाइल से घरवालों को फोन करती रही ताकि किसी को शक न हो। जब सौरव कुछ दिनों तक नहीं दिखाई दिया तो परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। 

ससुर ने किया दामाद की हत्या का खुलासा

मुस्कान के पिता को इसका पता चल गया और उन्होंने खुद थाने जाकर अपने दामाद के मर्डर से पर्दा उठाया। पुलिस ने ड्रिल मशीन की सहायता से ड्रम को काटा, सौरव के शव को बाहर निकालकर कब्जे में लिया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

(मेरठ से हिमा अग्रवाल की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement