Wednesday, September 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बुआ भतीजे में बढ़ रहा प्यार? मायावती ने अखिलेश यादव का क्यों जताया आभार

बुआ भतीजे में बढ़ रहा प्यार? मायावती ने अखिलेश यादव का क्यों जताया आभार

बीएसपी प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का आभार जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अखिलेश यादव के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Niraj Kumar Updated on: August 24, 2024 12:14 IST
Akhilesh Yadav, Mayawati- India TV Hindi
Image Source : FILE अखिलेश यादव, मायावती

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव का आभार जताया है। इससे एक बार फिर यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि कहीं बुआ भतीजे में प्यार तो नहीं बढ़ रहा है। दरअसल, अखिलेश यादव ने बीजेपी विधायक की मायावती के खिलाफ टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। ऐसा लगता है कि अखिलेश के इस स्टैंड ने मायावती का दिल जीत लिया है। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए। 

पार्टी आपकी आभारी है

उन्होंने लिखा कि सपा मुखिया ने मथुरा जिले के एक भाजपा विधायक को उनके गलत आरोपों का जवाब देकर बी.एस.पी. प्रमुख के ईमानदार होने के बारे में सच्चाई को माना है, उसके लिए पार्टी आभारी है। जबकि भाजपा को इस विधायक के बारे में ऐसा लगता है कि उसकी अब पार्टी में कोई पूछ नहीं रही है। इसलिए वह बसपा प्रमुख के बारे में अनाप-शनाप बयानबाजी करके सुर्खियों में आना चाहता है, जो अति-दुर्भाग्यपूर्ण है।

बीजेपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई करे

मायावती ने आगे लिखा, भाजपा को चाहिए कि वह उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे और यदि वह दिमाग़ी तौर पर बीमार है तो उसका इलाज भी जरूर कराए, वरना इसके पीछे बीजेपी का कोई षडयन्त्र ही नजर आता है, यह कहना भी गलत नहीं होगा। यदि भाजपा अपने विधायक के विरुद्ध कोई भी सख़्त कार्रवाई नहीं करती है तो फिर इसका जवाब पार्टी के लोग अगले विधानसभा चुनाव में उसकी ज़मानत जब्त करा कर तथा वर्तमान में होने वाले 10 उपचुनावों में भी इस पार्टी को जरूर देंगे।

बीजेपी के लोगों में भरी है कटुता

दरअसल बीजेपी विधायक ने एक टीवी शो के दौरान मायावती को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद अखिलेश यादव ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी। अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, उप्र के एक बीजेपी विधायक द्वारा एक भूतपूर्व महिला मुख्यमंत्री जी के प्रति कहे गये अभद्र शब्द दर्शाते हैं कि भाजपाइयों के मन में महिलाओं और खासतौर से वंचित-शोषित समाज से आनेवालों के प्रति कितनी कटुता भरी है। 

मानहानि का मुकदमा होना चाहिए

अखिलेश ने आगे लिखा, राजनीति मतभेद अपनी जगह होते हैं लेकिन एक महिला के रूप में उनका मान-सम्मान खंडित करने का किसी को भी अधिकार नहीं है। भाजपाई कह रहे हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर हमने गलती की थी, ये भी लोकतांत्रिक देश में जनमत का अपमान है और बिना किसी आधार के ये आरोप लगाना कि वो सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री थीं, बेहद आपत्तिजनक है। भाजपा के विधायक के ऊपर, सार्वजनिक रुप से दिये गये इस वक्तव्य के लिए मानहानि का मुक़दमा होना चाहिए। 

महिलाओं के मान-सम्मान को गहरी ठेस

भाजपा ऐसे विधायकों को प्रश्रय देकर महिलाओं के मान-सम्मान को गहरी ठेस पहुंचा रही है। अगर ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ भाजपा तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो मान लेना चाहिए, ये किसी एक विधायक का व्यक्तिगत विचार नहीं है बल्कि पूरी भाजपा का है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement