Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: बमबाज निकला प्रेमी, मोहल्ले वालों के डर से गर्लफ्रेंड ने की बात बंद, तो कर दिए 3 धमाके, खौफ में लोग

VIDEO: बमबाज निकला प्रेमी, मोहल्ले वालों के डर से गर्लफ्रेंड ने की बात बंद, तो कर दिए 3 धमाके, खौफ में लोग

प्रेम में बम धमाका सुना है क्या, ऐसा एक मामला प्रयागराज से सामने आया है। मोहल्ले वालों के डर से प्रेमिका ने बात की बंद तो प्रेमी ने आधी रात को तीन बम फोड़ दिए। धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि लोग घर से बाहर ही नहीं निकले।

Reported By : Imran Laeek Edited By : Malaika Imam Published : Mar 23, 2025 10:59 IST, Updated : Mar 23, 2025 11:33 IST
बम फेंकते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ प्रेमी
बम फेंकते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ प्रेमी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के कटरा इलाके में कुछ युवकों द्वारा बम फेंके जाने का मामला सामने आया है। घटना रात के समय की है। बाइक पर सवार तीन युवक अशोक साहू के घर पर एक के बाद एक तीन देसी बम फेंके। इस घटना से इलाके के लोग दहशत में आ गए। दिलचस्प बात ये है कि इसके पीछे कोई दुश्मनी नहीं, बल्कि एक लड़की का मामला सामने आया है।

दरअसल, दो दिन पहले कटरा इलाके में कचहरी जाने वाली सड़क पर बाइक पर सवार तीन युवक जनरल स्टोर चलाने वाले अशोक साहू के घर के पास रुके थे। इनमें से दो युवक बाइक पर सवार थे, जबकि एक युवक सड़क पर खड़ा होकर लगातार देसी बम फेंक रहा था। बम फटने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग डर गए थे और घरों से बाहर नहीं निकले। हालांकि, इस वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं।

घटना के बाद पुलिस कार्रवाई

घटना के बाद ACP राजीव यादव के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसमें पाया गया कि युवक कचहरी रोड पर बाइक से गुजरते हुए एक और CCTV में दिखाई दिए। बाद में पुलिस ने युवक की बाइक का नंबर ट्रेस किया, जिससे उनकी पहचान हो गई। कर्नल गंज पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया और पूछताछ में तीनों युवकों की लोकेशन का पता चल गया और तीनों गिरफ्तार कर लिए गए।

क्यों बम फेंका, क्या है मामला?

पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि इन युवकों का अशोक साहू से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी। दरअसल, अदनान नामक युवक की गर्लफ्रेंड उसी इलाके में रहती थी, जिसने हाल ही में मोहल्ले के विरोध के कारण अदनान से बात करना बंद कर दिया था। इस बात से नाराज होकर अदनान ने अपनी गर्लफ्रेंड को धमकी दी थी कि अगर वह बात नहीं करेगी, तो वह पूरे मोहल्ले को बम से धुआं-धुआं कर देगा। शराब के नशे में चूर तीनों युवकों ने इस धमकी को सच करने के लिए अशोक साहू के घर पर बम फेंक दिए, ताकि इलाके में दहशत फैलाई जा सके।

प्रेम प्रसंग का मामला आया सामने

पुलिस के मुताबिक, ये युवक शराब के नशे में थे और उन्हें किसी से दुश्मनी नहीं थी। बस, लड़की से बात न करने की वजह से उन्होंने इस तरह का कदम उठाया। ACP राजीव यादव ने बताया कि तीनों युवक कर्नल गंज मुहल्ले के निवासी हैं और एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अदनान अपने प्रेम प्रसंग को लेकर मोहल्ले में आता-जाता था, जिसका लोगों ने विरोध किया था और इसी वजह से अदनान ने कदम उठाया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीनों के पास से चार-चार यानी कुल 12 जिंदा बम बरामद हुए हैं।

ये भी पढ़ें-

तेज हवाओं के साथ बारिश ने बच्ची की ली जान, पिता के साथ बाइक पर जा रही थी तभी हुआ हादसा

कमरे से सड़क तक खून के निशान, युवक की कैसे हुई हत्या? जांच में खुलासा; CCTV आया सामने

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement