Saturday, March 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. होली खेलने से मना करने पर बीजेपी नेता पर फायरिंग, नशे में धुत युवक ने किया कांड, VIDEO वायरल

होली खेलने से मना करने पर बीजेपी नेता पर फायरिंग, नशे में धुत युवक ने किया कांड, VIDEO वायरल

यूपी के मुरादाबाद में बीजेपी नेता ने होली मिलने से मना किया तो नशे में धुत युवक ने उन पर गोली चला दी। आरोपी फरार है और घटना का VIDEO सामने आया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Mar 15, 2025 9:54 IST, Updated : Mar 15, 2025 10:41 IST
Holi
Image Source : INDIA TV फायर करता नशे में धुत युवक

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां होली के मौके पर एक बीजेपी नेता को एक नशे में धुत युवक ने गोली मार दी और फरार हो गया। दरअसल आरोपी इस बात से नाराज था कि बीजेपी नेता ने उससे होली नहीं मिली। 

क्या है पूरा मामला?

बीजेपी बूथ अध्यक्ष ने नशे मे धुत युवक को होली मिलने से मना किया तो उसने पिस्टल से गोली चला दी। ये गोली साथ में खड़े दोस्त के लग गई। इसके बाद शराबी ने बूथ अध्यक्ष पर भी पिस्टल की बट से हमला कर दिया, जिसमें बीजेपी नेता घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी फरार है और घटना का VIDEO सामने आया है।

जिला मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में रहने वाले बीजेपी के वार्ड 26 के बूथ अध्यक्ष संजय ने नशे मे धुत मोहल्ले के युवक से होली मिलने से मना कर दिया तो उसने पिस्टल लाकर गोली चला दी। गोली संजय के ना लगकर साथी अक्षय के पैर में लग गई। इसके बाद भी शराबी पिस्टल लिए वहीं रहा और जब संजय ने कुछ कहा तो पिस्टल की बट से हमला कर संजय को भी घायल कर दिया। इसके बाद वो वहां से चला गया। इस घटना का वहां मौजूद व्यक्ति ने वीडियो भी बना लिया। मामले की सूचना होते ही पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई और दोनों घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराकर मामले की जांच कर आरोपी की तलाश में जुट गई।

घटना मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के फूलवती कन्या इंटर कॉलेज के पास की है। यहां बीजेपी के वार्ड 26 के बूथ अध्यक्ष संजय कुमार आर्य का घर है और कुछ दूरी कर ही दोस्त अक्षय भी रहता है। आज होली के रंग का दिन था तो शाम को सभी एक दूसरे से गले मिल रहे थे। इसी बीच मोहल्ले का रहने वाला अभिषेक ठाकुर जो नशे में धुत था वो भी गले मिलने आया। इस पर संजय और उसके दोस्त अक्षय ने गले मिलने से मना कर दिया। इसके बाद अभिषेक घर जाकर पिस्टल ले आया और फायर करने शुरू कर दिए। गोली संजय के दोस्त अक्षय के पैर में जा लगी। इस पर संजय ने कुछ बोला तो अभिषेक ठाकुर ने संजय को पकड़कर उसके सिर मे ताबड़तोड़ कई बार पिस्टल की बट से हमला कर दिया। वहां मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो भी बना लिया। 

पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस घटना पर घायल बीजेपी बूथ अध्यक्ष संजय कुमार आर्य का बयान भी सामने आया है। (इनपुट: राजीव शर्मा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement