Saturday, October 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नारायण हरि साकार के करीबी देव प्रकाश मधुकर से पुलिस ने कौन से सवाल पूछे? यहां देखें पूरी लिस्ट

नारायण हरि साकार के करीबी देव प्रकाश मधुकर से पुलिस ने कौन से सवाल पूछे? यहां देखें पूरी लिस्ट

हाथरस में सत्संग करने वाले नारायण हरि साकार के करीबी देव प्रकाश मधुकर ने सरेंडर कर दिया है। इसके बाद अब पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने देव प्रकाश मधुकर से कई सारे सवाले पूछे, आइये उन्हीं सवालों पर नजर डालते हैं।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Amar Deep Updated on: July 06, 2024 14:13 IST
देव प्रकाश मधुकर से पूछताछ में जुटी पुलिस।- India TV Hindi
Image Source : FILE देव प्रकाश मधुकर से पूछताछ में जुटी पुलिस।

लखनऊ: यूपी के हाथरस जिले में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ के बाद 121 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी में जुटी हुई हैं। इसी बीच मुख्य आरोपी और नारायण हरि साकार उर्फ भोले बाबा के करीबी देव प्रकाश मधुकर ने सरेंडर कर दिया है। सरेंडर करने के बाद पुलिस देव प्रकाश मधुकर से पूछताछ कर रही है। वहीं यूपी पुलिस के सूत्रों के मुताबिक देव प्रकाश मधुकर से पुलिस के द्वारा कई सारे सवाले पूछे गए हैं। यूपी पुलिस के सूत्रों के मुताबिक देव प्रकाश मधुकर से ये सवाल पूछे गए हैं- 

  • सवाल 1- बाबा के सम्पर्क में कब से हो?
  • सवाल 2- अब तक कहां-कहां सत्संग करवाये हो?
  • सवाल 3- एक सत्संग करवाने का कितना बजट होता है और कितना चंदा आ जाता है?
  • सवाल 4- इस सत्संग में तुम्हें कितने लोगों के आने का अनुमान था और इस संख्या को क्या तुमने बाबा को बताया था या नहीं?
  • सवाल 5- तुम्हारे हिसाब से सत्संग में कितने लोग पहुंचे थे?
  • सवाल 6- इस बार सत्संग में चंदा कितना आया और क्या बाबा को इसकी जानकारी दी गई थी?
  • सवाल 7- चन्दे का हिसाब किताब कौन रखता है?
  • सवाल 8- सत्संग में भगदड़ कैसे मची?
  • सवाल 9- क्या सत्संग खत्म होने के बाद सेवादारों ने भीड़ पर लाठियां चलाईं थीं?
  • सवाल 10- हादसे के समय तुम कहां पर थे?
  • सवाल 11- सत्संग में तुम्हारी तरफ से सुरक्षा में कितने लोगों को लागया गया था?
  • सवाल 12- सत्संग में क्या तुम्हारे हिसाब से असामाजिक तत्व थे और थे तो क्या तुमने उन्हें देखा था?
  • सवाल 13- क्या तुम्हें भगदड़ के पीछे कोई साजिश दिखती है?
  • सवाल 14- क्या किसी राजनैतिक दल से भी तुम्हारा वास्ता था?
  • सवाल 15- क्या किसी राजनैतिक दल के नेताओं के सम्पर्क में बाबा था? और था तो किस नेता का बाबा के दर पर ज्यादा आना जाना था?
  • सवाल 16- क्या तुम्हारे सुरक्षाकर्मियों ने धक्का-मुक्की की थी?
  • सवाल 17- सत्संग खत्म होने के बाद मची भगदड़ की जानकारी तुमने नारायण हरि को कब दी और दी तो बाबा ने तुमसे क्या कहा?
  • सवाल 18- नारायण हरि भागने के बाद कहां गया? कहां छिपा और अभी कहां है?
  • सवाल 19- हादसे के बाद बाबा और तुम्हारे बीच कितनी बार बात हुई है?
  • सवाल 20- अपनी फरारी के दरम्यान तुम कहां-कहां छिपे और किससे-किससे मिले?
  • सवाल 21- तुमने दिल्ली में कहां और किसके यहां शरण ली और किस-किस से बात हुई?
  • सवाल 22- तुम्हें हार्ट की बीमारी कबसे हैं उसकी डिटेल्स दिखाओ
  • सवाल 23- तुम्हारे साथ फरारी में और कौन साथ था, और था तो वो कौन था और अब कहां है?
  • सवाल 24- तुम्हारे अलावा अन्य आयोजकों की क्या भूमिका रहती है आयोजन या सत्संग के समय?

यह भी पढ़ें- 

हाथरस हादसे के बाद पहली बार सामने आया 'नारायण हरि साकार', जानें क्या कहा

मथुरा में पानी की टंकी गिरने के मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने की पहली गिरफ्तारी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement