अम्बेडकर नगर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों को लेकर चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। इस बीच अम्बेडकरनगर की चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीडीए का अर्थ बदल गया है। अब पीडीए का अर्थ है प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी। उन्होंने कहा कि जब डबल इंजन सरकार की सरकार ने अपना रूप दिखाया तो इनका 'राम नाम सत्य' होने में देर नहीं लगी।
'जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई'
अम्बेडकर नगर की जनसभा में सीएम योगी समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा-'जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई'। वहीं उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक थैली के चट्टे बट्टे हैं। सीएम योगी ने हरियाणा विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा के लोगों ने समझा, बूझा और फैसला किया कि इंडी गठबंधन खतरनाक है। इसलिए उन्होंने तीसरी बार बीजेपी को बहुमत दिया।
सीएम योगी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमा सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है।
विधानसभा में राम मंदिर का किया था विरोध
सपा सांसद लालजी वर्मा का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि कुछ लोग कटेहरी को परिवारवाद का गढ़ बनाना चाह रहे हैं लेकिन जहां बीजेपी है वहां परिवारवाद नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने विधानसभा में राम मंदिर का विरोध किया था। इन लोगों ने शिवबाबा और श्रवण क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया। समाजवादी पार्टी के लोग सुहैलदेव महाराज का नाम लेने से इसलिए डरते हैं कि कहीं मुस्लिम नाराज न हो जाए।