Thursday, September 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जन्माष्टमी से पहले भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा बारिश में बनी ताल तलैया, हैरान कर देने वाला है वीडियो

जन्माष्टमी से पहले भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा बारिश में बनी ताल तलैया, हैरान कर देने वाला है वीडियो

25 अगस्त को सीएम योगी खुद मथुरा का दौरा करने वाले हैं। सोमवार को जन्माष्टमी का पर्व होने के नाते मथुरा में बाहर से श्रद्धालु आ रहे हैं। जन्माष्टमी को देखते हुए प्रशासन भी बड़े-बड़े दावे कर रहा था लेकिन सारे दावे पानी में तैरते नजर आ रहे हैं।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: August 23, 2024 14:56 IST
मथुरा में भारी बारिश- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मथुरा में भारी बारिश

मथुराः मथुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी से पहले बारिश ने नगर निगम और प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है। शुक्रवार को हुई भारी बारिश से शहर पानी-पानी हो गया है। जगह-जगह भारी जलजमाव देखा जा रहा है। कई जगहों पर बारिश की वजह से सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। रोड पर पानी जमा हो गया है। कई लोगों को अपनी गाड़ी खुद से खींच कर ले जाते देखा गया। 

जलजमाव में फंस गई कई गाड़ियां

मथुरा में भारी बारिश से जलजमाव और सड़कें खराब होने से श्रद्धालुओं, परीक्षा देने आए छात्रों और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मथुरा बस स्टैंड के समीप बना रेलवे पुल के नीचे पानी जमा हो गया है। जहां पर बस भी फंस गई। बारिश की वजह से जन्माष्टमी को लेकर व्यवस्थाएं चरमरा गई।

मथुरा में बारिश से खराब हुई सड़क

Image Source : INDIA TV
मथुरा में बारिश से खराब हुई सड़क

25 अगस्त को सीएम योगी आने वाले हैं मथुरा

25 अगस्त को सीएम योगी खुद मथुरा का दौरा करने वाले हैं। सोमवार को जन्माष्टमी का पर्व होने के नाते मथुरा में बाहर से श्रद्धालु आ रहे हैं। जन्माष्टमी को देखते हुए प्रशासन भी बड़े-बड़े दावे कर रहा था लेकिन सारे दावे पानी में तैरते नजर आ रहे हैं। 

मथुरा में जलभराव की समस्या है पुरानी

मथुरा में जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है। मथुरा में अधिकतर नाले गंदगी से बंद पड़े हुए हैं। नालों की निकासी केवल कागजी कार्यवाई बन कर रह जाती है। उसी का नतीजा लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है। प्रशासन लगातार दावे करता है कि मथुरा की व्यवस्थाएं सही हैं लेकिन आप वीडियो में देखकर उसका अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं।

बता दें कि मथुरा में आज जमकर बारिश हुई। भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर जलजमाव हो गया। इसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रिपोर्ट- मोहन श्याम शर्मा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement