Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: कार की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत, बेटी घायल; नाबालिग चला रहा था गाड़ी

VIDEO: कार की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत, बेटी घायल; नाबालिग चला रहा था गाड़ी

पुलिस ने बताया कि आरोपी की उम्र 17 साल है और उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है। पुलिस ने आरोपी के पिता को भी हिरासत में लिया है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: August 03, 2024 19:25 IST
Minor Driving, Minor Driver Kills Woman, Minor Driver Kanpur- India TV Hindi
Image Source : X.COM/DRIVESMART_IN उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिसमें एक महिला की मौत हो गई।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के किदवई नगर थानाक्षेत्र में एक नाबालिग छात्र द्वारा तेज गति से चलायी जा रही एक कार की टक्कर से स्कूटी सवार एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस भयंकर दुर्घटना में महिला की बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसने बताया कि शनिवार को किदवई नगर में एक तेज रफ्तार SUV की जोरदार टक्कर से स्कूटी सवार 42 वर्षीय भावना मिश्रा की मौत हो गई, जबकि उनकी 13 वर्षीय बेटी मेधावी मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी।

‘नाबालिग आरोपी के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं’

पुलिस ने इस हादसे के सिलसिले में भारतीय न्याय संहिता-2023 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज करने के बाद कार ड्राइव कर रहे 17 साल के छात्र को हिरासत में ले लिया है। वह 12वीं कक्षा का छात्र है। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिये गये आरोपी छात्र के पिता के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसे भी हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) रवींद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था और जांच से पता चला है कि वह अपने दोस्तों के साथ कार से स्टंट करने की कोशिश कर रहा था।

‘नाबालिग को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया था’

पुलिस के मुताबिक कार चला रहे नाबालिग को हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, जबकि 2 लड़कियों सहित 3 अन्य विद्यार्थी मौके से भाग गए। कुमार ने बताया कि बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गये नाबालिग के पिता ने पुलिस के सामने दावा किया कि उनके बेटे ने उनकी जानकारी के बिना कार चलाई थी और वह अपनी बहन को उसके कॉलेज छोड़ने के लिए वाहन लेकर गया था। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि घटना के CCTV फुटेज में एक तेज रफ्तार कार को सामने से आ रहे स्कूटी में टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है।

‘100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी कार’

पुलिस ने कहा कि जब कार से टक्कर हुई तब महिला और उसकी बेटी दाईं ओर मुड़ने की कोशिश कर रही थीं। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में भावना मिश्रा की मौत हो गयी है जबकि उसकी मेधावी मिश्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि कार लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चल रही थी जिसने स्कूटी को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे खड़ी एक अन्य कार से जा टकराई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement