Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बाइक को टक्कर मारकर खुद धू-धूकर जल गई स्कॉर्पियो, देखें हैरान करने वाला Video

बाइक को टक्कर मारकर खुद धू-धूकर जल गई स्कॉर्पियो, देखें हैरान करने वाला Video

अब तक किसी हादसे में बड़ी गाड़ियों से टक्कर के बाद छोटी गाड़ियों को ज्यादा नुकसान की खबर आती थी। हालांकि, इस बार मामला उलटा हुआ है। लखनऊ में बाइक को टक्कर मारकर स्कॉर्पियो ही जलकर खाक हो गई है।

Reported By : Vishal Pratap Singh Edited By : Subhash Kumar Published : Mar 08, 2024 6:52 IST, Updated : Mar 08, 2024 8:24 IST
धू-धूकर जलती हुई स्कॉर्पियो।
Image Source : INDIA TV धू-धूकर जलती हुई स्कॉर्पियो।

देश के विभिन्न हिस्सों हर रोज किसी न किसी हादसे की खबर आते रहती है। इन हादसों में कई बार एक बात देखने को मिलती है कि बड़ी गाड़ियों से टक्कर होने के बाद छोटी गाड़ियों को ज्यादा नुकसान पहुंचा। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी बाइक और स्कॉर्पियो के बीच एक्सीडेंट में स्कॉर्पियो ही जलकर खाक हो गई हो? ऐसा ही कुछ मामला आया है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से। आइए जानते हैं इस हादसे की पूरी कहानी।

आखिर कहां और कैसे हुआ हादसा?

सड़क हादसे का ये अनोखा मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये हादसा सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में हुआ है। पता लगा है कि स्कॉर्पियो गाड़ी ने एक डिलीवरी बॉय को टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो ने बाइक को फंसाकर कई मीटर तक घसीटा। बाइक के स्कॉर्पियो में फंसने के बाद स्कॉर्पियो में भयानक आग लग गई। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। 

दोनों चालक सही सलामत

बाइक के स्कॉर्पियो में फंसने के बाद वह कई मीटर तक घिसटती रही। देखते ही देखते स्कॉर्पियो जैसी बड़ी गाड़ी बीच सड़क पर आग का गोला बन गई। स्कॉर्पियो गाड़ी धू-धूकर जलती दिखाई दी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, गनीमत ये है कि इस हादसे में किसी की भी जान नहीं गई है। 

नोएडा की हाईराइज सोसाइटी में भी लगी आग

दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक हाई राइज सोसाइटी में गुरुवार को आग लग गई। आग लगने की सूचना फायर विभाग को दी गई है। मौके पर पहुंची फायर विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि दो फ्लैटों में आग लगी थी। आग एक फ्लैट से फैलकर दूसरे फ्लैट तक पहुंच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाया।

 

ये भी पढ़ें- राम मंदिर का मुख्य शिखर 300 दिन में होगा तैयार, सोने की परत चढ़ाई जाएगी; 1500 मजदूर कर रहे काम

शादी की खुशियों को लगा ग्रहण, बारात के दौरान करंट लगने से 3 बैण्ड वादकों की दर्दनाक मौत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement