Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: इंस्टाग्राम से प्यार चढ़ा परवान, लोगों को पता चली लव स्टोरी, प्रेमी से भरवाई प्रेमिका की मांग

VIDEO: इंस्टाग्राम से प्यार चढ़ा परवान, लोगों को पता चली लव स्टोरी, प्रेमी से भरवाई प्रेमिका की मांग

उत्तर प्रदेश के जालौन में एक प्यार और शादी का अनोखा मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम से प्यार परवान चढ़ा तो प्रेमी प्रेमिका से मिलने जा पहुंचा। लोगों ने दोनों की मंदिर में शादी करवा दी। देखें वीडियो...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Mar 27, 2025 0:03 IST, Updated : Mar 27, 2025 0:03 IST
मंदिर में हुई प्रेमी प्रेमिका की शादी
मंदिर में हुई प्रेमी प्रेमिका की शादी

जालौन के कालपी तहसील अंतर्गत महेवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम अभैदेपुर निवासी जीत सिंह चौहान का पुत्र प्रदीप सिंह अहमदाबाद गुजरात में रहकर काम धन्धा करता है और इन्सटाग्राम पर उसकी दोस्ती कोतवाली क्षेत्र के ग्राम  बैरई निवासी रमेश सिंह की पुत्री श्यामा से हो गयी थी जो धीरे धीरे प्यार में बदल गयी। बुधवार को प्रेमी प्रदीप सिंह अपनी प्रेमिका से मिलने चुपके से उसके गांव आ गया था लेकिन इसकी भनक ग्रामीणों और प्रेमिका के परिजनों को हो गई, बस क्या था लोगों ने दोनों को पकड़कर गांव स्थित काली मन्दिर में शादी करा दी।

देखें वीडियो

दोनों की शादी तो हो गई लेकिन जैसे ही शादी की जानकारी युवक के पिता को लगी तो उन्होंने बेटे की इस शादी को मानने से ही इनकार कर दिया। उन्होंने अपने बेटे को घर पर नहीं आने की नसीहत दे डाली तो परेशान प्रेमी युगल ने मामले की फरियाद कोतवाली प्रभारी से की। उन्होंने दोनों से अपने बालिग होने के प्रमाण पत्रों की जानकारी देने की बात कही। उन्होंने दोनों को दाम्पत्य जीवन सुखमय होने की कामना कर दोनों को अपना नया जीवन शुरू करने की नसीहत दी।

शादीशुदा जोड़े को मिली नसीहत

उन्होंने कहा कि पिता अगर नहीं स्वीकार कर रहे हैं तो पुलिस कुछ भी नहीं कर सकती है और उन्होनें जिन्दगी की शुरुआत उनकी बगैर मर्जी से की है तो आगे का सफर भी खुद तय करना है। युवती के पिता के अनुसार प्रेमी उसको बीच में न छोड़े इसके लिए वह शादी का पंजीकरण कराने के बाद ही उन्हें जाने देगें। फिलहाल यह अनोखी शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। हालांकि चौरासी क्षेत्र में यह परम्परा नई नहीं है बल्कि अक्सर ही ऐसे मामले सामने आते रहते हैं।

(जालौन से वरुण द्विवेदी की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement