Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी कॉलेज बना धर्म का अखाड़ा, छात्र बोले- नमाज हुई तो हम शुरू कर देंगे हनुमान चालीसा का पाठ

यूपी कॉलेज बना धर्म का अखाड़ा, छात्र बोले- नमाज हुई तो हम शुरू कर देंगे हनुमान चालीसा का पाठ

पुलिस ने आज कॉलेज कैम्पस में जा रहे पूर्व छात्रों और उनके सहयोगियों को प्रवेश नहीं दिया। मुख्य द्वार बंद कर दिया गया। कुछ छात्रों को पुलिस जीप में बैठा लिया, जिसके बाद आक्रोशित छात्र भगवा झंडा लेकर पुलिस की जीप पर चढ़ गए और प्रदर्शन करने लगे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 06, 2024 14:42 IST, Updated : Dec 06, 2024 14:46 IST
up college
Image Source : FILE PHOTO उदय प्रताप कॉलेज, वाराणसी

वाराणसी के उदय प्रताप महाविद्यालय जिसे यूपी कॉलेज के नाम से भी जाना जाता है वह इन दिनों धर्मिक अखाड़ा बन गया है। दरसअल बीते जुमे के दिन कैम्पस में बड़ी संख्या में नमाजी नमाज अदा करने पहुंचे थे। तो वही सुन्नी वक्फ बोर्ड का कैम्पस की जमीन को लेकर कोर्ट से दिया गया 2018 का नोटिस भी अचानक के वायरल हो गया जिसके बाद यहां दोनों पक्ष एक-दूसरे के सामने हो गए। एक तरफ नमाज अदा की गई तो दूसरी तरफ छात्र और पूर्व छात्रों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।

छात्रों ने जुमे के दिन पहले से ऐलान कर दिया कि यदि कैम्पस में आज नमाज हुई तो वह भी कॉलेज के मंदिर में पूजा पाठ करेंगे जिसके बाद प्राचार्य की शिकायत के बाद से वाराणसी पुलिस ने कॉलेज के मुख्य गेट से लेकर सड़कों तक को छावनी में तब्दील कर दिया है।

पुलिस की जीप पर चढ़ गए छात्र

दरसअल, आज 6 दिसंबर होने के कारण पुलिस पहले से मुस्तैद थी और जब छात्र 'जय श्रीराम' के नारे के साथ कैम्पस में घुसने का प्रयास कर रहे थे तो सभी छात्रों को गेट पर ही रोक लिया गया। इससे नाराज छात्र आक्रोशित हो उठे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शरू कर पुलिस की जीप पर चढ़ गए।

छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोक

अब जबकि कैम्पस में परीक्षा चल रही है तो यूपी कॉलेज के प्राचार्य ने पुलिस और प्रशासन से मांग की थी कि जो छात्र यहा पढ़ते हैं और जो नियमित नमाजी यहां आते है उनके अलावा बाहरी किसी के प्रवेश को रोक दिया जाए। कैम्पस में किसी भी तरीके के धर्मिक आयोजन न हो। इसके बाद पुलिस ने आज कैम्पस में अंदर जा रहे पूर्व छात्रों, उनके सहयोगियों को प्रवेश नहीं दिया और मुख्य द्वार बंद कर दिया है। कुछ छात्रों को पुलिस जीप में बैठा लिया, जिसके बाद आक्रोशित छात्र भगवा झंडा लेकर पुलिस की जीप पर चढ़ गए और प्रदर्शन करने लगे। वहीं, प्रदर्शनकारी छात्रों के संगठन ने कहा कि जब तक कैम्पस में नमाज अदा होगी हमारा विरोध जारी रहेगा।  

(रिपोर्ट- अश्विनी त्रिपाठी)

यह भी पढ़ें-

इमर्जेंसी की आई कॉल और नाले में पलट गई यूपी पुलिस की गाड़ी, महिला कांस्टेबल की मौत, 3 पुलिसकर्मी हुए घायल

मायावती के नेता ने अपने बेटे की शादी अखिलेश के विधायक की बेटी से कर दी, पार्टी ने कर दिया निष्कासित

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement