Thursday, June 27, 2024
Advertisement

Varanasi Election Result 2024: वाराणसी में नरेंद्र मोदी की जीत, फिर हारे कांग्रेस के अजय राय

उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर पूरे देश की निगाहें टिकी रहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार इस खास सीट से अपनी जीत हासिल की है और कांग्रेस के अजय राय हार गए हैं।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Updated on: June 04, 2024 21:58 IST
Lok Sabha Election Results 2024, Varanasi Chunav Results- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV नरेंद्र मोदी Vs अजय राय।

उत्तर प्रदेश का वाराणसी 2024 के लोकसभा चुनावों में भी सबसे हॉट सीट बना हुआ है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार यहां से चुनावी मैदान में थे जहां से उन्होंने जीत दर्ज की। उनके सामने कांग्रेस के अजय राय और बहुजन समाज पार्टी से अतहर जमाल ताल ठोक रहे थे और दोनों को हार मिली। पिछले 2 चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सीट से बड़ी जीत दर्ज की है। 2014 के मुकाबले 2019 में उनकी जीत का अंतर एक लाख और बढ़ गया था। यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी से हार गए।

पिछले चुनावों में क्या थे नतीजे?

2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 6,74,664 वोट मिले थे और उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को करीब 4.80 लाख वोटों के बड़े अंतर से हराया था। शालिनी यादव को उन चुनावों में 1,95,159 वोट मिले थे और कांग्रेस के अजय राय 1,52,548 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे थे। 2019 में नोटा पर भी 4,037 लोगों ने वोट दिया था।

वाराणसी लोकसभा सीट पर 2014 का चुनाव आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के पर्चा भरने से और दिलचस्प हो गया था। हालांकि केजरीवाल को पीएम मोदी के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। उन चुनावों में पीएम मोदी को 5,81,022 वोट मिले थे और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी केजरीवाल को 3,71,784 मतों के भारी अंतर से हराया था। केजरीवाल उन चुनावों में 2,09,238 वोट ही बटोर पाए थे। अजय राय 75,614 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement