Thursday, April 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी से बड़ी खबर, काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर 3 दिनों तक प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था पर रोक

वाराणसी से बड़ी खबर, काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर 3 दिनों तक प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था पर रोक

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मंदिर में महाशिवरात्रि पर 3 दिनों तक प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था पर रोक लगा दी गई है।

Reported By : Ashwini Tripathi Written By : Rituraj Tripathi Published : Feb 23, 2025 19:57 IST, Updated : Feb 23, 2025 20:12 IST
Kashi Vishwanath temple
Image Source : FILE/PTI काशी विश्वनाथ मंदिर

वाराणसी: यूपी के वाराणसी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वाराणसी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर 3 दिनों तक प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था पर रोक लगा दी गई है। 25 फरवरी से लेकर 27 फरवरी 2025 तक सभी प्रोटोकॉल दर्शन पर रोक रहेगी।

किसने लिया फैसला?

महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना के साथ ही पूज्य साधु-संतों एवं नागा साधुओं के दर्शन पूजन के दृष्टिगत मंदिर न्यास ने ये फैसला लिया है। मंदिर के सीईओ ने आम श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए बनाई गई व्यवस्था में सहयोग की अपील की है।

महाकुंभ में स्नान के बाद वाराणसी पहुंच रही भक्तों की भीड़

प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान के बाद भक्तों की भारी भीड़ वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए भी पहुंच रही है। महाकुंभ में 22 फरवरी तक 60.74 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं। अकेले रविवार को ही खबर लिखे जाने तक 

1.18 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

ऐसे में भीड़ का एक बड़ा हिस्सा वाराणसी और अयोध्या भी जा रहा है। जिस वजह से दोनों ही जगहों पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में कोई अव्यवस्था ना हो, इसलिए काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर 3 दिनों तक प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था पर रोक लगा दी गई है।

महाकुंभ में भारी भीड़ की वजह से घटी कुछ घटनाओं के बाद अयोध्या और वाराणसी में प्रबंधन काफी सतर्क है और छोटी-छोटी बातों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। श्रद्धालुओं के हित को ध्यान में रखते हुए सभी फैसले लिए जा रहे हैं। 

हालही में यूपी के सीएम ने की थी काशी विश्वनाथ में पूजा

15 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान की पूजा अर्चना की थी और आशीर्वाद लिया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement