Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. देव दीपावली पर दीयों की रोशनी से नहाई काशी, घाटों पर जले लाखों दीपक

देव दीपावली पर दीयों की रोशनी से नहाई काशी, घाटों पर जले लाखों दीपक

हर वर्ष की भांति इस साल भी भगवान शिव की नगरी काशी ऐतिहासिक देव दीपावली का साक्षी बना। शाम होते ही यहां दीये जलने लगें और वाराणसी इनकी रोशनी से जगमग हो उठी।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Nov 27, 2023 17:09 IST, Updated : Nov 27, 2023 22:08 IST
देव दीपावली पर दीयों की रोशनी से नहाई काशी
Image Source : ANI देव दीपावली पर दीयों की रोशनी से नहाई काशी

देव दीपावली: काशी में दीपावली के बाद अब देव दीपावली की धूम है। देव दीपावली को संपूर्ण काशी ने बड़े ही धूमधाम से मनाया। देव दीपावली को देखने के लिए दुनियाभर से लोग पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में 70 से ज्यादा देशों के राजदूत और राजनयिक भी वाराणसी पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भगवान शिव की नगरी में महोत्सव के साक्षी बने और नमो घाट पर दीया जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। देव दीपावली से जुड़े पल-पल के अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ-

देव दीपावली लाइव ब्लॉग

Auto Refresh
Refresh
  • 9:33 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    यह अद्भुत और अविश्वसनीय अनुभव- भारत में ग्रीस के राजदूत

    वाराणसी में देव दीपावली में भाग लेने के बाद, भारत में ग्रीस के राजदूत दिमित्रियोस इओन्नौ ने कहा कि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मुझे भारत की संस्कृति को और भी बेहतर तरीके से समझने का मौका मिला। यह मेरे लिए द्भुत और अविश्वसनीय अनुभव रहा। 

      

  • 9:08 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    देव दीपावली वाराणसी की विरासत का हिस्सा- सीएम योगी

    यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देव दीपावली पिछले 100 वर्षों से इस स्थान की विरासत का हिस्सा है, लेकिन पीएम मोदी के कारण, 'देव दीपावली' न केवल काशी या भारत का बल्कि दुनिया का एक आध्यात्मिक कार्यक्रम बन गया है।"

  • 9:07 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    बनारस के घाटों पर लोगों ने जलाये दीये

  • 9:06 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    पटाखों ने बांधा देव दीपावली का समा

  • 9:05 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    आतिशबाजी से वाराणसी का आसमान हुआ जगमग

    'देव दीपावली' के अवसर पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी के घाटों पर आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा।

  • 8:05 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    दीयों की रोशनी से जगमग हुआ बनारस

  • 7:41 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    सीएम योगी समेत कई हस्तियों ने नमो घाट परजलाये दीये

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और 70 से अधिक देशों के राजदूतों और राजनयिकों ने वाराणसी के नमो घाट पर मिट्टी के दीपक जलाए। 

  • 7:39 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    दशाश्वमेध घाट पर हो रही गंगा आरती

    वाराणसी में दशाश्वमेध घाट को रोशन किया गया है और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 'देव दीपावली' पर यहां गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है।

  • 6:35 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    दशाश्वमेध घाट पर शुरू हुई गंगा आरती

    देव दीपावली के शुभ अवसर पर दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती शुरू हो गई है। 

    रिपोर्ट -रूचि कुमार 

  • 6:24 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    नमो घाट से ललिता घाट के लिए रवाना हुआ सीएम योगी

  • 6:20 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    वाराणसी में राजघाट पर मिट्टी के दीये जगमगाए

    वाराणसी में राजघाट पर मिट्टी के दीये जगमगा रहे हैं और शहर 'देव दीपावली' मना रहा है।

  • 5:13 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    वाराणसी के नमो घाट पर हो रहा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन

  • 5:12 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की

  • 5:10 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    देव दिवाली देखने 70 से अधिक देशों के राजदूत और राजनयिक वाराणसी पहुंचे

    उत्तर प्रदेश: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 70 से अधिक देशों के राजदूत और राजनयिक वाराणसी पहुंचे। वे यहां कार्तिक पूर्णिमा के अवसर गंगा आरती और देव दीपावली देखेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement