Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. खाई में पलटी यूपी सरकार के मंत्री के काफिले की गाड़ी, महिला कार्यकर्ताओं समेत 5 घायल

खाई में पलटी यूपी सरकार के मंत्री के काफिले की गाड़ी, महिला कार्यकर्ताओं समेत 5 घायल

यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद के काफिले की गाड़ी खाई में पलट गई है। इस हादसे में महिला कार्यकर्ताओं समेत 5 लोग घायल हो गए हैं।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 01, 2025 11:41 IST, Updated : Jan 01, 2025 14:58 IST
यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद।
Image Source : FILE यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद।

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर संजय निषाद के काफिले की एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। जानकारी के मुताबिक, राज्य के बलिया में मंत्री के काफिले की गाड़ी एक पशु को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी। इस हादसे में गाड़ी में सवार 4 महिला कार्यकर्ताओं सहित पांच लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद पार्टी द्वारा आयोजित संवैधानिक अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए मंगलवार की रात को काफिले के साथ बलिया आ रहे थे। हालांकि, ख़ेजुरी थाना क्षेत्र के जनुआन गांव के समीप एक पशु को बचाने की कोशिश में उनके काफिले की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई जिस कारण कई कार्यकर्ता घायल हो गए। घटना के सामने आते ही लोगों में हड़कंप मच गया।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

हादसे की खबर मिलते क्षेत्र के ASP अनिल झा सहित SDM सिकंदरपुर रवि कुमार मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायल हुए लोगों को आनन-फानन में सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया गया है। डॉक्टरो ने गंभीर स्थिति देखते हुए घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया है।

मंत्री संजय निषाद ने बताया है कि इस दुर्घटना में उनकी पार्टी के कार्यकर्ता राकेश निषाद, रामरती, उषा, गीता, और इरावती निषाद घायल हो गए। मंत्री के काफिले घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- संभल में क्या वक्फ बोर्ड की जमीन पर बन रही पुलिस चौकी? ओवैसी के दावे पर डीएम का आया बयान, बताया किसकी है संपत्ति

कन्नौज में खुद को जिंदा घोषित करने के लिए डीएम के पास पहुंचा बुजुर्ग, 8 साल से लगा रहा अधिकारियों का चक्कर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement