Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हरदोई: जैसे ही स्वामी प्रसाद मौर्या ने शुरू किया भाषण, लोग कुर्सी छोड़कर जाने लगे, देखें VIDEO

हरदोई: जैसे ही स्वामी प्रसाद मौर्या ने शुरू किया भाषण, लोग कुर्सी छोड़कर जाने लगे, देखें VIDEO

स्वामी प्रसाद मौर्या ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है। हर रोज महिलाओं के साथ छेड़खानी होती है लेकिन सरकार बातों के अलावा और कुछ नहीं कर रही है।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Sep 18, 2023 23:34 IST, Updated : Sep 19, 2023 6:12 IST
Swami Prasad Maurya
Image Source : FILE स्वामी प्रसाद मौर्या

हरदोई: पिछले काफी दिनों से चर्चा में चल रहे समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या हरदोई में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए। यहां हिन्दू जागरण मंच ने सिनेमा चौराहे पर काले झंडे दिखाए व अपना विरोध दर्ज कराया। यहां विरोध झेलने के बाद वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उनके आने से पहलेब उन्हें सुनने वालों की अच्छी खासी भीड़ जुटी थी। देर से पहुचे स्वामी प्रसाद का स्वागत भी भीड़ ने जोरदार तरीके से किया पर जब उनका भाषण शुरू हुआ तो धीरे धीरे लोग जाने लगे और काफी संख्या में कुर्सियां खाली दिखाई देने लगी। 

मौर्या ने बोलना शुरू किया और कुर्सियां खाली होना शुरू 

दरअसल आज हरदोई के गांधी भवन में संविधान एवं सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसके मुख्य अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को बनाया गया था। पहले यह प्रोग्राम 12:00 बजे का था, लेकिन उनके आते-आते लगभग 2:00 बज गए। ऐसे में कार्यक्रम शुरू हुआ और जो सुबह से पब्लिक एकत्रित थी उसने कुछ देर तक तो प्रोग्राम में अपनी शिरकत की पर जैसे ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने बोलना शुरू किया धीरे-धीरे पब्लिक ने खिसकना शुरू हुई और देखते-देखते हाल में खाली कुर्सियां दिखने लगी। कुछ ही देर में मंच पर स्वामी प्रसाद मौर्य थे कुछ पब्लिक और बाकी खाली कुर्सियों जो चर्चा का विषय रहीं।

अपनी पीठ थपथपाने के लिए सरकार ने बुलाया संसद का विशेष सत्र- स्वामी प्रसाद 

वहीं इस कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 में अपनी विदाई का आगाह हो गया है। इसी वजह से उन्होंने नए संसद भवन विशेष सत्र बुलाया है, जिससे वह नई पार्लियामेंट के शुरू कराने का श्रेय ले सकें। उन्होंने कहा कि मणिपुर में पिछले कई महीनों से अव्यस्था फैसली हुई है। लोगों की हत्याएं हो रही हैं। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। 60 हजार लोग राज्यपाल  द्वारा बनाए गए आश्रय स्थल पर सहारा लिए हुए हैं। इतना सब कुछ होने के बावजूद भी मोदी जी ना वहां गए ना विशेष सत्र बुलाया। जब विशेष सत्र बुलाने की जरूरत थी तब नहीं बुलाई। अब अपनी पीठ थपथपाने के लिए यह सत्र बुलाया है।

भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा- स्वामी प्रसाद 

स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि आज भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है। आज महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। स्वाभाविक रूप से डबल इंजन की सरकार को चिंतन करना चाहिए। आईपीसी की धाराएं भी पहले से पर्याप्त हैं। सरकार की नियत साफ हो लागू करने की तो अपने आप अपराधी चूहे के बिल में घुस जाएंगे। प्रयागराज और लखनऊ में भाड़े के अपराधी मार कर चले गए और यह पुलिस वाले कुछ नहीं कर पाए। कितनी कमजोर योगी की पुलिस व्यवस्था है। आज योगी की कानून व्यवस्था ध्वस्त है जिसके कारण गुंडे माफिया के हौसले बुलंद है। वकीलों के साथ अभद्रता की गई इस तरह कानून व्यवस्था योगी सरकार में आम हो गई हैं। ये चिंता का विषय है।

रिपोर्टर-राम श्रीवास्तव

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement