Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Uttar Pradesh Lok Sabha election Results 2024 Live: चौंका सकते हैं यूपी लोकसभा चुनावों के नतीजे, रुझानों में बीजेपी-सपा के बीच कड़ी टक्कर, जानें पल-पल के अपडेट्स

Uttar Pradesh Lok Sabha election Results 2024 Live: चौंका सकते हैं यूपी लोकसभा चुनावों के नतीजे, रुझानों में बीजेपी-सपा के बीच कड़ी टक्कर, जानें पल-पल के अपडेट्स

यूपी लोकसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। यहां बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। यहां जानें पल-पल के अपडेट्स...

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: June 04, 2024 22:23 IST
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Results 2024 Live updates- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Uttar Pradesh Lok Sabha Election Results 2024 Live updates

लखनऊ: यूपी लोकसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। सपा और बीजेपी में कड़ी टक्कर है। आज लोकसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में संपन्न हुआ है। यहां हम आपको यूपी की 80 सीटों के नतीजों के बारे में बताएंगे। लोकसभा चुनावों की शुरुआत 19 अप्रैल 2024 को हुई थी और यह 1 जून 2024 तक चले। सात चरणों में हुए ये चुनाव भारतीय लोकतंत्र के दूसरे सबसे लंबे चले चुनाव थे। बता दें कि देश की 543 सीटों पर ये लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। 

 

Uttar Pradesh Lok Sabha election Results 2024 Live

Auto Refresh
Refresh
  • 3:03 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    अमेठी से स्मृति ईरानी बहुत पीछे

    अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी बहुत पीछे चल रही हैं। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा 1,04,809 वोटों से आगे चल रहे हैं।  

     

  • 2:47 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    कन्नौज में अखिलेश 89 हजार से ज्यादा वोटों से आगे

    कन्नौज में अखिलेश यादव 89 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं। 

    • अखिलेश यादव- 339970
    • सुब्रत पाठक- 250940
    • इमरान- 40198
  • 2:22 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    प्रियंका गांधी ने अमेठी को लेकर किया पोस्ट, कही ये बात

    प्रियंका गांधी ने पोस्ट कर कहा, 'किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई!' गौरतलब है कि अमेठी में कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी बढ़त बनाए हुए हैं और बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी पीछे चल रही हैं।

  • 1:40 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    अयोध्या-फैजाबाद लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर

    अयोध्या में कांटे की टक्कर चल रही है। इंडिया गठबंधन के अवधेश प्रसाद 9735 वोट से आगे चल रहे हैं।

  • 12:53 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    वाराणसी में 15वें राउंड में पीएम मोदी 93 हजार से ज्यादा वोटों से आगे

    वाराणसी में 15वें राउंड में पीएम मोदी 93 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। अभी तक पीएम मोदी को 3,43,419 वोट मिले हैं, वहीं कांग्रेस के अजय राय को 2,49,744 वोट मिले हैं।

     

  • 12:06 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    गौतमबुद्धनगर से डॉक्टर महेश शर्मा 2 लाख से ज्यादा वोटों से आगे

    गौतमबुद्धनगर से डॉक्टर महेश शर्मा 2 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। 

    • महेश शर्मा (बीजेपी)-317426
    • महेंद्र नागर (सपा)- 113334
    • राजेन्द्र सोलंकी (बसपा)- 74417
  • 10:28 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    कैसरगंज से बीजेपी के करण भूषण सिंह चल रहे आगे

    कैसरगंज लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह, सपा के भगतराम मिश्रा से 15268 वोटों से आगे चल रहे हैं।

     

  • 10:22 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    पीलीभीत में जितिन प्रसाद आगे

    पीलीभीत में बीजेपी से जितिन प्रसाद 32,536 वोट से आगे चल रहे हैं।  

  • 10:20 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    अमेठी से स्मृति ईरानी लगातार पीछे

    अमेठी से स्मृति ईरानी लगातार पीछे चल रही हैं। अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा 10,423 वोट से आगे चल रहे हैं। अब तक भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी को 24,859 वोट मिले हैं और कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा को 35,281 वोट मिले हैं। 

  • 10:06 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    कानपुर नगर से बीजेपी के रमेश अवस्थी आगे

    बीजेपी के रमेश अवस्थी आगे चल रहे हैं। वह 4497 वोट से आगे हैं।

    आलोक मिश्रा (INDIA)- 15443
    रमेश अवस्थी (BJP)- 19940
    कुलदीप भदौरिया(BSP)- 333

  • 9:35 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मुजफ्फननगर में सपा आगे

    मुजफ्फननगर से सपा  हरेंद्र मलिक आगे चल रहे हैं और बालियान पीछे चल रहे हैं। 

     

  • 9:34 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    आजमगढ़ में सपा आगे

    लालगंज सीट से समाजवादी पार्टी के दरोगा सरोज 717 वोटो से आगे। दरोगा सरोज को 5887 वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी की नीलम सोनकर को 5170 वोट मिले।

     

  • 9:32 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    रुझानों में वाराणसी में कांग्रेस के अजय राय आगे, पीएम मोदी पीछे

    रुझानों में वाराणसी में अजय राय आगे चल रहे हैं। पीएम मोदी पीछे चल रहे हैं।

     

  • 9:28 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल पीछे

    मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल पीछे चल रही हैं। 

  • 9:23 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    सहारनपुर में कांग्रेस आगे

    सहारनपुर के दूसरे राउंड में कांग्रेस के इमरान मसूद आगे चल रहे हैं। 

  • 9:22 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    अमेठी से स्मृति ईरानी पीछे

    अमेठी से स्मृति ईरानी पीछे चल रही हैं। 

  • 9:22 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    यूपी लोकसभा चुनावों के रुझानों में सपा आगे, बीजेपी पिछड़ी

    यूपी लोकसभा चुनावों के रुझानों में सपा आगे चल रही है, बीजेपी पिछड़ गई है। इसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है। 

  • 9:12 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    कैसरगंज से बीजेपी आगे

    कैसरगंज से बीजेपी आगे चल रही है।

  • 9:12 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    गौतमबुद्धनगर से बीजेपी आगे

    गौतमबुद्धनगर से बीजेपी आगे चल रही है। डॉ महेश शर्मा 15,426 वोटों से आगे चल रहे हैं।

     

  • 9:11 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी आगे

    वाराणसी से पीएम मोदी आगे चल रहे हैं। 

  • 9:10 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    अयोध्या में सपा चल रही आगे

    अयोध्या से सपा आगे चल रही है और बीजेपी पीछे है। 

  • 9:08 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    सुल्तानपुर से मेनका गांधी पीछे

    सुल्तानपुर से मेनका गांधी पीछे चल रही हैं। 

  • 9:04 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मेरठ से सपा की सुनीता वर्मा आगे, बीजेपी के अरुण गोविल पीछे

    मेरठ से सपा की सुनीता वर्मा आगे चल रही है। बीजेपी के अरुण गोविल पीछे चल रहे हैं। 

  • 9:00 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    यूपी की 48 सीटों पर बीजेपी आगे

    यूपी की 48 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। 

  • 9:00 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    यूपी की सीटों पर पहले राउंड की गिनती पूरी

    यूपी की सीटों पर पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है। रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है। 

  • 8:56 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    फिरोजाबाद से सपा के अक्षय यादव आगे

    फिरोजाबाद से सपा के अक्षय यादव आगे चल रहे हैं। 

  • 8:40 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    बदायूं से शिवपाल सिंह यादव के बेटे पीछे

    बदायूं से शिवपाल सिंह यादव के बेटे पीछे चल रहे हैं।

  • 8:27 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    घोसी से सपा के राजीव राय आगे

    घोसी से सपा के राजीव राय आगे चल रहे हैं। 

  • 8:19 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    आज़मगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव आगे

    आज़मगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव आगे चल रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव (निरहुआ) पीछे चल रहे हैं।

     

  • 8:17 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    सहारनपुर से इमरान मसूद आगे

    सहारनपुर से कांग्रेस के इमरान मसूद आगे चल रहे हैं। 

  • 8:17 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    रायबरेली और वायनाड दोनों सीट से राहुल गांधी आगे

    राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड दोनों सीट पर आगे चल रहे हैं। 

  • 8:10 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    कन्नौज से अखिलेश यादव आगे

    यूपी के कन्नौज से अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं।

  • 8:09 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मैनपुरी से डिंपल यादव और अमेठी से स्मृति ईरानी आगे

    यूपी की मैनपुरी सीट से सपा की डिंपल यादव आगे चल रही हैं। वहीं अमेठी से बीजेपी नेता स्मृति ईरानी आगे चल रही हैं। 

     

  • 8:00 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    यूपी लोकसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू

    यूपी लोकसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। कुछ ही देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे। 

  • 7:48 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    गोरखपुर से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन ने पंचमुखी मंदिर में पूजा की

    यूपी की गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने मतगणना से पहले पंचमुखी मंदिर में पूजा की।

     

  • 7:39 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    काउंटिंग से पहले पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कही ये बात

    अखिलेश यादव ने एक्स हैंडल पर लिखा, 'हमको मिलकर लानी है सच की, एक आज़ादी हम सबके हक़ की। सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें। जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी। आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा। आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है। लोकतंत्र ज़िंदाबाद!'

  • 6:53 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    रायबरेली में एक मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ाई गई

    उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी।

     

  • 6:09 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    यूपी लोकसभा चुनाव के नतीजे आज हो जाएंगे घोषित

    यूपी लोकसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो जाएंगे। इसके पल-पल के अपडेट्स यहां मिलेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement