Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पियक्कड़ों की हुई बल्ले-बल्ले, क्रिसमस और नए साल पर रात 11 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें

पियक्कड़ों की हुई बल्ले-बल्ले, क्रिसमस और नए साल पर रात 11 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें

उत्तर प्रदेश सरकार ने कमाई बढ़ाने के लिए 24 दिसंबर, 25 दिसंबर और 31 दिसंबर को शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुली रखने का फैसला किया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 15, 2024 14:27 IST, Updated : Dec 15, 2024 14:27 IST
UP Liquor Shop- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV यूपी शराब दुकानें 11 बजे तक खुलेंगी

उत्तर प्रदेश सरकार ने क्रिसमस के मौके पर शराब की दुकानों रात 11 बजे तक खुली रखने का फैसला किया है। आम दिनों में शराब की दुकानें रात 10 बजे तक बंद हो जाती हैं। योगी सरकार ने यह फैसला राजस्व बढ़ाने के लिए किया है। सरकारी आदेश के अनुसार 24 दिसंबर, 25 दिसंबर और 31 दिसंबर को शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। हालांकि, दुकान खुलने का समय पहले की तरह सुबह 10 बजे ही होगा।

यूपी सरकार का आदेश सभी तरह की शराब दुकानों के लिए हैं। ऐसे में विदेशी शराब, बीयर और देशी शराब की दुकानें सुबह 10 से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी।

शराब बिक्री से सरकार को मोटा फायदा

उत्पाद शुल्क और निषेध राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में शराब की बिक्री से लगभग 47 हजार 600 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था। पिछले वित्तीय वर्ष में यह 41 हजार 250 करोड़ रुपये था। मंत्री नितिन अग्रवाल ने मार्च 2024 में यह जानकारी देते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में दिल्ली की तुलना में अधिक शराब ब्रांड उपलब्ध हैं। राज्य में दुकानों पर ओवर रेटिंग के मामलों में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इस साल हमने राजस्व में करीब 4500 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस बार हमारा राजस्व करीब 47600 करोड़ रुपये है, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 41250 करोड़ रुपये था।

नए साल में 3 लाख लीटर शराब पी गए थे नोएडा के लोग

साल 2024 की शुरुआत में नोएडा के लोगों ने खुलकर नए साल का जश्न मनाया था और तीन लाख लीटर शराब पी गए थे। इसकी कीमत लगभग 13 करोड़ रुपये थी। उसी समय आबकारी विभाग ने अनुमान लगाया था कि नए साल के शुरुआती सात दिनों में शराब से होने वाली कमाई सिर्फ नोएडा में 20 करोड़ से ज्यादा होगी। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने देर रात तक शराब की दुकानें खोलने का फैसला किया है, ताकि राज्य सरकार का राजस्व बढ़ाया जा सके। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement