Sunday, February 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी: गंगा आरती के आयोजन पर लगी अस्थायी रोक, इस कारण लिया गया फैसला

वाराणसी: गंगा आरती के आयोजन पर लगी अस्थायी रोक, इस कारण लिया गया फैसला

वाराणसी में गंगा आरती के आयोजन पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। आरती पर रोक लगाने की वजह श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ बताई जा रही है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Subhash Kumar Published : Jan 31, 2025 6:33 IST, Updated : Jan 31, 2025 6:40 IST
वाराणसी में गंगा आरती पर अस्थायी रोक।
Image Source : FILE वाराणसी में गंगा आरती पर अस्थायी रोक।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में करोड़ों की संख्यी में लोग संगम में स्नान करने के लिए आ रहे हैं। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या आस पास के जिलों में स्थित दो अहम स्थान अयोध्या के राम मंदिर और वाराणसी में भी पहुंच रही है। इस कारण इन दोनों धार्मिक स्थलों पर भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में अब जानकारी सामने आई है कि भीड़ को देखते हुए वाराणसी में गंगा आरती के आयोजन पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की गई है।

5 फरवरी तक गंगा आरती स्थगित 

गंगोत्री सेवा समिति प्रबंधन ने सूचित किया है कि अपरिहार्य कारणों से प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर आयोजित होने वाली गंगा आरती को दिनांक 5 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। समिति ने श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों से अपील की है कि वे इस अस्थायी परिवर्तन को समझदारी के साथ स्वीकार करें और धैर्य बनाए रखें।

श्रद्धालुओं से संयम और सहयोग की अपेक्षा

इसके अलावा, अस्सी घाट और अन्य घाटों पर गंगा आरती कराने वाली समितियों ने भी जनसामान्य से अनुरोध किया है कि वे इस स्थिति में प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों और वैकल्पिक व्यवस्थाओं का पालन करें। समिति ने विश्वास जताया है कि जल्द ही परिस्थितियां अनुकूल होने पर आरती का आयोजन पूर्ववत् प्रारंभ होगा। गंगा आरती श्रद्धालुओं के लिए न केवल धार्मिक बल्कि आध्यात्मिक अनुभव भी है, ऐसे में समिति सभी श्रद्धालुओं से संयम और सहयोग की अपेक्षा करती है।

गंगा सेवा निधि प्रबंधन द्वारा दर्शनार्थियों/श्रद्धालुओं से अपील करते हुए बताया गया कि दशाश्वमेध घाट पर आयोजित होने वाली गंगा आरती का आयोजन अपरिहार्य कारणों से दिनांक 05 फरवरी 2025 तक जनसामान्य के लिए बंद रहेगी। इसी प्रकार शीतला घाट, अस्सी घाट आदि अन्य घाटों पर भी गंगा आरती करने वाली समितियों ने भी जनसामान्य/ दर्शनार्थियों/श्रद्धालुओं से अपील की है।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में भगदड़ के बाद एक्शन में योगी सरकार, सभी VIP पास रद्द, मेले में नहीं जाएंगी गाड़ियां

अयोध्या में जुटा भक्तों का हुजूम, 4 दिन में 65 लाख श्रद्धालु पहुंचे; टूटा प्राण प्रतिष्ठा के समय का रिकॉर्ड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement