Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'हारेंगे तो टालेंगे...' उपचुनाव की तारीखों पर क्यों हुआ बदलाव? अखिलेश यादव ने BJP पर निशाना साधते हुए बताई वजह

'हारेंगे तो टालेंगे...' उपचुनाव की तारीखों पर क्यों हुआ बदलाव? अखिलेश यादव ने BJP पर निशाना साधते हुए बताई वजह

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में होने वाले उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया है। पहले ये चुनाव 13 नवंबर को होने वाले थे। वहीं, अब ये उपचुनाव की वोटिंग 20 नवंबर को की जाएगी।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Nov 04, 2024 17:34 IST, Updated : Nov 04, 2024 17:38 IST
सपा प्रमुख अखिलेश यादव
Image Source : FILE PHOTO सपा प्रमुख अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों समेत कई राज्यों के उपचुनाव की तारीख पर बदलाव किया गया है। ये बदलाव चुनाव आयोग ने किया है। अब 13 नवंबर की बजाय 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। उपचुनाव की तारीखों में हुए बदलाव को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) निशाना साधा है। 

BJP इतनी कमजोर कभी न थी- अखिलेश यादव

सपा सांसद व पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे! पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाकी सीटों के उपचुनाव की तारीख टाल दी गई है। बीजेपी इतनी कमजोर कभी न थी।' 

बीजेपी की पुरानी चाल, हारेंगे तो टालेंगे- अखिलेश यादव

इसके साथ ही अखिलेश ने बताया कि दरअसल बात ये है कि उत्तर प्रदेश में, ‘महा-बेरोजगारी की वजह से जो लोग पूरे देश में  काम-रोजगार के लिए जाते हैं। वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उत्तर प्रदेश आए हुए हैं। उपचुनाव में बीजेपी को हराने के लिए वोट डालने वाले थे। जैसे ही बीजेपी को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया। इससे लोगों की छुट्टी खत्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं।' अखिलेश ने एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा, 'ये बीजेपी की पुरानी चाल है, हारेंगे तो टालेंगे।'

अब 20 नवंबर को होगी उपचुनाव की वोटिंग

बता दें कि चुनाव आयोग ने यूपी समेत सभी राज्यों के उपचुनाव को  13 नवंबर की मतदान की घोषणा की थी लेकिन राजनीतिक दलों के अनुरोध के बाद चुनाव आयोग ने अब तारीखों को पुनर्निधारित करते हुए 20 नवंबर को वोटिंग कराने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पंजाब और केरल में भी वोटिंग की तारीखों में भी बदलाव किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement