Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश के बदायूं में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूल बस और वैन की टक्कर में चार छात्रों समेत पांच की मौत

उत्तर प्रदेश के बदायूं में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूल बस और वैन की टक्कर में चार छात्रों समेत पांच की मौत

बदायूं जिले के म्याऊं थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें स्कूल बस ड्राइवर और चार बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे में 16 छात्र घायल भी हुए हैं।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Oct 30, 2023 12:44 IST, Updated : Oct 30, 2023 13:24 IST
Uttar Pradesh
Image Source : FILE उत्तर प्रदेश के बदायूं में दर्दनाक हादसा

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक सड़क दुर्घटना में 4 स्कूली बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, एक स्कूल वैन और बस की टक्कर में छात्रों और एक ड्राइवर की मौत हो गई। इस हादसे के बाद बच्चों के परिजनों का बुरा हाल है। उन्हें नहीं पता था कि सुबह उन्होंने अपने बच्चों को स्कूल पढ़ने एक लिए भेजा था, अब उनका मृत शरीर ही वापस आएगा।

हादसे में बस चालक और चार छात्रों की मौत 

इस हादसे के बाद पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि बदायूं जिले के थाना उसावां क्षेत्र में सोमवार को स्कूल बस और वैन की टक्कर हुई। हादसे में बस चालक और चार छात्रों की मौत हुई है। इसके साथ ही इस हादसे में 16 छात्र घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बच्चों के बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों को निर्देश दिए गए हैं। वहीं, एक छात्र और भी गंभीर है। मामले की जांच हो रही है। इस भीषण हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई। वहीं जिलाधिकारी और एसएसपी ने अस्पताल में जाकर घायल छात्रों का हाल जाना। बताया जा रहा है कि मृतक बच्चों में एक छात्र बस चालक का बेटा भी था। 

हादसे के बाद मौके पर पहुंची कई थानों की फ़ोर्स 

स्थानीय लोगों ने बताया कि कस्बा म्याऊं स्थित एसआरपीएस स्कूल की वैन और सत्यदेव इंटर कॉलेज की बस गांवों से बच्चों को लेकर जा रही थी। नवीगंज के पास स्कूल बस और वैन की तेज टक्कर हो गई। हादसा होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी मिलते ही बच्चों के स्वजन भी पहुंच गए। घायल बच्चों को निकाल कर सड़क पर लिटा दिया गया, जिससे कई बच्चों की मृत्यु की सूचना फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। हालांकि इसके बाद पुलिस ने साफ़ किया कि इस हादसे में तीन ही बच्चों की मौत हुई है।

रिपोर्ट - सौरभ शर्मा 

ये भी पढ़ें-

Video: बनारस की सड़कों पर आवारा घुमता थे ये Doggy, अब जाएगा विदेश; बन गया पासपोर्ट और वीजा

22 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे रामलला का अभिषेक, 16 जनवरी से शुरू होंगे वैदिक अनुष्ठान 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement