Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभ के आखिरी स्नान के लिए चलाई जाएंगी 4500 बसें, श्रद्धालुओं का आंकड़ा पहुंचा 64 करोड़ के पार

महाकुंभ के आखिरी स्नान के लिए चलाई जाएंगी 4500 बसें, श्रद्धालुओं का आंकड़ा पहुंचा 64 करोड़ के पार

महाकुंभ में बुधवार को अंतिम स्नान होगा। 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी को समाप्त हो जाएगा। अभी तक (25 फरवरी) महाकुंभ में 64 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 25, 2025 23:32 IST, Updated : Feb 25, 2025 23:32 IST
श्रद्धालुओं का आंकड़ा पहुंचा 64 करोड़ के पार।
Image Source : PTI श्रद्धालुओं का आंकड़ा पहुंचा 64 करोड़ के पार।

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि से पहले भारी जन सैलाब उमड़ रहा है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 4500 बसों का संचालन कर रहा है। आधिकारिक बयान के मुताबिक, यूपी रोडवेज श्रद्धालुओं को सकुशल और सुव्यवस्थित ढंग से उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पूरी तन्मयता से लगा हुआ है। महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के लिए रोडवेज 4500 बसों का संचालन कर रहा है। 

रोडवेज बसों का पूरा इंतजाम

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक (प्रयागराज परिक्षेत्र) एम के त्रिवेदी ने बताया, “प्रदेश के सभी मार्गों के लिए बसों का पूरा इंतजाम कर लिया गया है। इसके लिए 3050 बसों का आवंटन हुआ है। सभी 6 पार्किंग स्थल से ये बसे संचालित होंगी।” उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 1189 बसों का संचालन झूंसी पार्किंग स्थल से होगा जिसके बाद बेला कछार पार्किंग से 662, नेहरू पार्क पार्किंग से 667, लेप्रोसी पार्किंग से 298, सरस्वती द्वार से 148 और सरस्वती हाईटेक सिटी पार्किंग से 86 बसों का संचालन होगा। उनके मुताबिक, हर दस मिनट में बसों की उपलब्धता रहेगी। 

1450 बसें आरक्षित

त्रिवेदी ने बताया, “महाशिवरात्रि स्नान पर्व के लिए 1450 बसें आरक्षित की गई हैं। झूंसी पार्किंग में सबसे अधिक 540 बसें आरक्षित रहेंगी। इसके अलावा बेला कछार में 480, नेहरू पार्क में 240, सरस्वती द्वार में 120 और लेप्रोसी और सरस्वती हाईटेक सिटी पार्किंग में 70 -70 बसें आरक्षित रहेंगी।” उन्होंने बताया कि शहर के चारों तरफ बनाए गए अस्थाई बस स्टॉप से महाकुंभ नगर के नजदीक के स्थानों तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए 750 शटल बसें मौजूद हैं और हर दो मिनट में शटल सेवा उपलब्ध है तथा 25 फरवरी से 28 फरवरी तक शटल सेवा मुफ्त कर दी गई है।

64 करोड़ लोगों ने किया स्नान

वहीं प्रयागराज महाकुंभ में देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का आगमन मंगलवार को भी जारी रहा। 1.24 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया, जिसके साथ ही डुबकी लगाने वालों की संख्या 64 करोड़ को पार कर गई। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को शाम आठ बजे तक 1.24 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। 13 जनवरी से प्रारंभ हुए महाकुंभ में अभी तक 64.60 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया है। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

कोटा के हॉस्टलों में अब नहीं लगेगी सिक्योरिटी फीस, जिलाधिकारी ने लागू किए कई नए नियम; जानें क्या-क्या है शामिल

PHOTOS: महाशिवरात्रि से पहले बनारस में महाकुंभ जैसा हाल, गलियों से लेकर घाट तक सब फुल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement