Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराज की सड़कों पर उतरे हजारों अभ्यर्थी, UPPSC RO-ARO भर्ती परीक्षा को लेकर क्यों हुआ बवाल? यहां जानिए सबकुछ

प्रयागराज की सड़कों पर उतरे हजारों अभ्यर्थी, UPPSC RO-ARO भर्ती परीक्षा को लेकर क्यों हुआ बवाल? यहां जानिए सबकुछ

प्रयागराज की सड़कों पर सोमवार को सिविल सेवा के अभ्यर्थियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अभी भी हजारों की संख्या में अभ्यर्थी सड़क पर हैं। मौके पर पुलिस प्रशासन का कड़ा पहरा है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Nov 11, 2024 15:45 IST, Updated : Nov 12, 2024 0:07 IST
प्रयागराज में छात्रों का प्रदर्शन
Image Source : PTI प्रयागराज में छात्रों का प्रदर्शन

प्रयागराज की सड़कों पर हजारों की संख्या में छात्रों का हुजूम उमड़ा है। ये सभी सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्र हैं। सिविल यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा कराए जा रही पीसीएस प्री 2024 और RO / ARO प्रारंभिक परीक्षा 2023 को वन डे और वन पेपर की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने हजारों की संख्या में आयोग के गेट पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

हाथों में पोस्टर बैनर लेकर नारेबाजी

हजारों की संख्या में प्रतियोगी छात्र लोक सेवा आयोग के गेट पर हाथों में पोस्टर बैनर लेकर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। प्रतियोगी छात्रों की मांग है कि एक दिन में एक शिफ्ट में ही पीसीएस प्री 2024 और आरओ और एआरओ प्री 2023 की परीक्षाएं कराई जाएं। साथ ही नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया का भी विरोध कर रहे हैं।

2 दिन पहले से ही शुरू हो गया था गांदीवादी प्रदर्शन

कुछ दिन पहले लोक सेवा आयोग की तरफ से परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर पीसीएस प्री और RO / ARO की परीक्षा दो दिन दो पालियों में 42 जिलों में कराने का निर्णय लिया था। इसका विरोध प्रतियोगी छात्र शुरू से करते चले आ रहे हैं। प्रतियोगी छात्रों ने 2 दिन पहले ही लोक सेवा आयोग पर गांधीवादी तरीके से शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। 

एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में कराई जाए परीक्षा

विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि उनका यह विरोध प्रदर्शन अनिश्चितकालीन है। जब तक कि आयोग की ओर से उन्हें एक दिन और एक शिफ्ट में ही परीक्षा कराने का आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक उनका विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। लोक सेवा आयोग पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आयोग से नार्मलॉइजेशन का फैसला वापस लेने की भी मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने लगाई बैरेकेडिंग, फोर्स भी तैनात  

वहीं, दूसरी तरफ प्रतियोगी छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। आयोग के चारों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस फोर्स लगाई गई है। इसके साथ ही वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड और आरएएफ को भी तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारी छात्र लगातार उग्र हो रहे हैं। 

प्रदर्शन के चलते यातायात प्रभावित

पुलिस और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच संघर्ष दिखाई दे रहा है। मौके पर मौजूद एडीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने छात्रों से अपील की है। धरना स्थल के लिए बनाए गए निर्धारित जगह पर जाकर लोग विरोध प्रदर्शन करें और अपना ज्ञापन सौंपें। इस दौरान छात्रों के विरोध प्रदर्शन के चलते यातायात भी प्रभावित हुआ है।

दिसंबर महीने में इन तारीखों को होनी है परीक्षा

पीएससी प्री 2024 परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित है। जबकि RO / ARO प्रारंभिक 2023 परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को कराई जाएगी। प्रतियोगी छात्रों के विरोध प्रदर्शन के ऐलान के चलते पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर रखा गया है। ताकि छात्रों के उग्र होने के बाद किसी भी अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके।

इमरान लईक की रिपोर्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement