गोरखपुर: देश के पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ में एक बात कॉमन है कि दोनों को बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा लगता है। यूपी के गोरखपुर में अन्न प्राशन और गोद भराई कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी बच्चों के साथ खेलते दिखाई दिए। सीएम योगी ने एक बच्चे के हाथ में खिलौना दिया और फिर उसे प्यार से अपनी गोद में उठा लिया।
शनिवार को गोरखपुर के लिए की थी बड़ी घोषणा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को घोषणा की थी कि गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर एक भव्य स्टेडियम और वेटरिनरी कॉलेज (पशु चिकित्सा महाविद्यालय) बनाया जाएगा। गोरखपुर में एक निजी विद्यालय का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर एक भव्य स्टेडियम और वेटरिनरी कॉलेज (पशु चिकित्सा महाविद्यालय) बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसकी कार्य योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। पशु चिकित्सा महाविद्यालय भविष्य में विश्वविद्यालय के रूप में विकसित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेतृत्व सही हाथों में होने से देश बदल रहा है और दुनिया में देश का सम्मान बढ़ रहा है। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें:
यूपी: लखनऊ में ASP समेत 6 लोगों पर रेप और जबरन अबॉर्शन कराने का मामला दर्ज, जांच शुरू