उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस वक्त लोग भारी बारिश से बेहाल हो गए हैं। राज्य में भारी बारिश के कारण अबतक 19 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कई जगहों पर तो बारिश को देखते हुए बच्चों के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। अब मौसम विभाग ने भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों को लेकर रेड अलर्ट घोषित किया है। आइए जानते हैं कैसा रहने वाला है राज्य में आज का मौसम...
इन जिलों में रेड अलर्ट
उत्तर प्रदेश एक ओर भारी बारिश से बेहाल है तो वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की अपडेट के मुताबिक, बांदा, चित्रकूट और फतेहपुर जिले के लिए सुबह दस बजे तक रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मेघगर्नज /आकाशीय बिजली /अचानक तेज हवा (30-40KMPH) के साथ भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। वहीं, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, सीतापुर, अयोध्या में भी बारिश की संभावना जताई गई है।
लखनऊ का हाल
मौसम विभाग की ओर से जारी की गई अपडेट के अनुसार, मंगलवार 12 सितंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मौसम के साफ रहने की उम्मीद है। इसके अलावा सुल्तानपुर , आंबेडकर नगर , अयोध्या , बस्ती , बाराबंकी , सीतापुर , बहराइच , गोंडा , बलरामपुर , श्रावस्ती , शाहजहांपुर , लखीमपुर खीरी , में मेघगर्नज / आकाशीय बिजली /अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है
दो जिलों में स्कूल बंद
भारी बारिश का कहर स्कूलों पर भी पड़ा है। को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बाराबंकी और लखीमपुर खीरी जिलों में खराब मौसम की स्थिति और आईएमडी की मौसम चेतावनी के मद्देनजर प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल आज 12 सितंबर को बंद कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में मौसम ने धरा रौद्र रूप, अबतक 19 लोगों की मौत, तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी
ये भी पढ़ें- लखनऊ में बारिश ने मचाई तबाही, बिजली गिरने से मायावती का 60 लाख रुपए वाला हाथी टूटा