Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में इस तारीख से शीतलहर चलने की संभावना, बारिश और ओलावृष्टि का भी अनुमान, चेतावनी जारी

यूपी में इस तारीख से शीतलहर चलने की संभावना, बारिश और ओलावृष्टि का भी अनुमान, चेतावनी जारी

मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश में बहुत जल्द शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही राज्य में बारिश और ओलावृष्टि का भी अनुमान है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Dec 25, 2024 22:44 IST, Updated : Dec 25, 2024 22:44 IST
यूपी के मौसम का हाल।
Image Source : PTI यूपी के मौसम का हाल।

उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोहरा देखने को नहीं मिला है। मौसम विभाग ने प्रदेश में कोहरा न पड़ने का कारण पश्चिमी विक्षोभ को बताया है। बीते सोमवार और मंगलवार को हुई हल्की बूंदाबांदी के कारण बीते 48 घंटे में उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इस कारण ठंड बढ़ गई है। हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को मौसम साफ हो गया। अब मौसम विभाग ने बताया है कि 27  दिसंबर से दोबारा बारिश शुरू होने से पहले यही स्थिति बने रहने की संभावना है।

लखनऊ में 0.5 मिलीमीटर बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इस कारण दिन के तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। दोपहर में निकली धूप के कारण लखनऊ में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार को भी बारिश हुई और आसमान में बादल छाए रहे। हालांकि, दोपहर में हल्की धूप निकली। इस कारण क्रिसमस के लिए मौसम खुशगवार रहा।

29 दिसंबर से शीतलहर की संभावना

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में रात के तापमान में हल्की वृद्धि होगी और 27 दिसंबर की तारीख से तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके बाद 29 दिसंबर की तारीख से मौसम और ठंडा हो जाएगा। इस कारण पूरे उत्तर प्रदेश में शीतलहर चलने की संभावना है।

बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

मौसम विभाग की ओर से किसानों को चेतावनी जारी की गई है। उनसे कहा गया है कि वे संभावित बारिश और ओलावृष्टि से फसलों की रक्षा के लिए जरूरी उपाय कर के रखें। वहीं, हाल ही में हुई बारिश के कारण यूपी के विभिन्न जिलों में AQI में भी सुधार हुआ है। लखनऊ में 182, मेरठ में 178, प्रयागराज में 109, आगरा में 102, गोरखपुर में 97, हापुड़ में 93 और कानपुर में 78 AQI दर्ज किया गया है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- पत्नी को प्रताड़ित करते थे मां और भाई, आहत युवक ने दे दी जान, यूपी के इस जिले का मामला

यूपी पीडब्लयूडी विभाग के बाबुओं की गजब कहानी, तीन कर्मचारियों पर रेप और मर्डर का आरोप, लेकिन कार्रवाई अबतक नहीं

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement