Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, CM योगी बोले- हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार, सदन में तैयारी के साथ आएं

यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, CM योगी बोले- हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार, सदन में तैयारी के साथ आएं

यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के पहले दिन सोमवार को औपचारिक कार्य जैसे अध्‍यादेशों, अधिसूचनाओं, नियमों को सदन के पटल पर रखा जाएगा और विधायी कार्य निपटाए जाएंगे।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Khushbu Rawal Published : Dec 16, 2024 11:21 IST, Updated : Dec 16, 2024 11:22 IST
cm yogi adityanath- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सीएम योगी आदित्यनाथ

संभल को लेकर यूपी में माहौल गरम है और इसको लेकर यूपी विधानसभा में सियासी पारा चढ़ने वाला है। यूपी विधानसभा का आज से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है और उससे पहले विपक्ष ने हमला कर दिया है। सपा के विधायक हाथों में बैनर पोस्टर लेकर विधानसभा परिसर में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। ये विधायक अपने हाथ में पट्टी लेकर बैठे हुए हैं। इसमें संभल हिंसा का जिम्‍मेदार योगी सरकार को ठहराया गया।

 

वहीं, आपको बता दें कि 5 दिन के इस सत्र में 9 विधेयक आएंगे, महाकुंभ से सेंट्रिक अनुपूरक बजट पास होगा। संभल, बहराइच, समेत कई मुद्दों पर विपक्ष योगी सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। 

सदन में तैयारी के साथ आएं- सीएम योगी

विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मीडिया को संबोधित किया। योगी ने कहा कि सदन में सभी पक्षों से सकारात्‍मक चर्चा की उम्‍मीद है। हमारी सरकार चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, जिन मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं, सदन में तैयारी के साथ आएं।  सदन में अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। यूपी विकास की राह पर चल रहा है। जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा जरूरी है।

16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा सत्र

बता दें कि यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के पहले दिन सोमवार को औपचारिक कार्य जैसे अध्‍यादेशों, अधिसूचनाओं, नियमों को सदन के पटल पर रखा जाएगा और विधायी कार्य निपटाए जाएंगे। 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी, जिसके बाद उसे पारित किया जाएगा। 19 और 20 दिसंबर को विधायी कार्य होंगे। कार्यक्रम के मुताबिक, 20 दिसंबर को सदन आधे दिन संचालित होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement