Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: गाजियाबाद के घर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने महिला समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया

यूपी: गाजियाबाद के घर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने महिला समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया

यूपी के गाजियाबाद जिले में देहव्यापार में लिप्त महिला और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद फ्लैट पर छापा मारा और वहां से दो लड़कियों को छुड़ाया।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Aug 06, 2024 23:50 IST, Updated : Aug 06, 2024 23:50 IST
Ghaziabad
Image Source : REPRESENTATIVE PIC पुलिस ने महिला समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद जिले में शालीमार गार्डन पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर कथित तौर पर देहव्यापार में लिप्त महिला और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है और दो लड़कियों को चंगुल से मुक्‍त कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

शालीमार गार्डन के सहायक पुलिस आयुक्‍त (एसीपी) सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को एक फ्लैट पर छापा मारा, जहां वेश्यावृत्ति के लिए लड़कियों को बुलाया जाता था। उन्होंने बताया कि फ्लैट की मालकिन पारुल (36) ट्रांस हिंडन इलाके की डीएलएफ कॉलोनी में देहव्यापार में लिप्त थी। 

दो लड़कियों को छुड़ाया गया

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलने के बाद फ्लैट पर छापा मारा और वहां से दो लड़कियों को छुड़ाया। पुलिस ने दोनों लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि देहव्यापार में लिप्त महिला आरोपी पारुल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 

अधिकारी ने बताया कि चार ग्राहकों की पहचान शहीद नगर कॉलोनी के मोहम्मद उमर और इकरार, उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी कॉलोनी के ध्रुव और मंगल दास के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि महिला संचालक सहित अन्य लोगों को अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। (इनपुट: भाषा) 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement